सोनीपत में पेट्रोल पंप पर 8 लाख की लूट, दो कर्मचारियों सहित तीन को मारी गोली | Looted from petrol pump in Sonipat

0 minutes, 8 seconds Read

8 lakh looted from petrol pump in Sonipat, and three people including two employees shot

लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, देर रात सोनीपत पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट

Haryana News Today : दिल्ली पानीपत नेशनल हाईवे ( Delhi Panipat National Highway ) पर सोनीपत में रविवार की रात को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप के संचालक से मारपीट कर और विरोध करने पर दो कर्मचारियों सहित तीन लोगों को गोली मार दी और करीब आठ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लूट की ये पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर जा चुके थे।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर सोनीपत में टीडीआई ( Sonipat TDI )  के सामने गर्व पेट्रोल पंप ( Gaurav petrol pump Sonipat) के सामने रविवार की रात 9 pm पर एक कार आकर रूकती है और कार से चार युवक हथियार लेकर नीचे उतरते हैं। चारों युवक हथियारों सहित पेट्रोल पंप पर आते हैं और सीधे केबिन में घुस जाते हैं। पेट्रोल पंप के केबिन में बैठे पंप संचालक से वह पैसे की डिमांड करते हैं तो पंप संचालक उसका विरोध करता है इसके बाद आरोपित उसके साथ मारपीट करते हैं।

पेट्रोल पंप संचालक और बदमाशों के बीच जमकर हाथापाई होती है और उनका उनका लगातार विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी बीच पेट्रोल पंप पर कर्मचारी नन्हा और संजीव भी केबिन में पहुंच जाते हैं और उनका विरोध करते हैं तो बदमाश उन पर गोली चल देते हैं।

screenshot_2024_1028_0926433330725947666135642 सोनीपत में पेट्रोल पंप पर 8 लाख की लूट, दो कर्मचारियों सहित तीन को मारी गोली | Looted from petrol pump in Sonipat
पेट्रोल पंप के केबिन से पैसे निकालकर बाग में भरता लुटेरा।

गोली दोनों कर्मचारियों के पांव में लग जाती है और बदमाश एक बैग में पैसे भरकर जब भागने लगे तो पेट्रोल पंप पर एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक में तेल भरवाने के लिए आता है और वह बदमाशों को रोकने के लिए उनसे भिड़ जाता है। ट्रक ड्राइवर की हिम्मत को देखते हुए बदमाशों ने पकड़े जाने के दर से उसे पर भी गोली चला दी। यह बोली भी ट्रक ड्राइवर के पांव में लगी और वह गोली लगने के कारण घायल हो जाता है। इसके बाद पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले लुटेरे पैसे लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं।

screenshot_2024_1028_0926201744559683234217888 सोनीपत में पेट्रोल पंप पर 8 लाख की लूट, दो कर्मचारियों सहित तीन को मारी गोली | Looted from petrol pump in Sonipat
गोली लगने से पेट्रोल पंप परिसर में बिखरा खून और पड़े कर्मचारियों के जूते।

पेट्रोल पंप के मालिक राकेश कुमार इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को देते हैं तो पुलिस मौके पर पहुंचती है और चारों तरफ नाकेबंदी कर पेट्रोल पंप पर रूट करने वाले लुटेरों को पकड़ने के प्रयास में जुड़ जाती है लेकिन तब तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर जा चुके होते हैं। पेट्रोल पंप के संचालक राकेश कुमार ने बताया कि दिन भर जो पेट्रोल व डीजल तेल बिका था लुटेरे वह तमाम रकम लूटकर ले गए हैं।

screenshot_2024_1028_0925529094861397314944193 सोनीपत में पेट्रोल पंप पर 8 लाख की लूट, दो कर्मचारियों सहित तीन को मारी गोली | Looted from petrol pump in Sonipat
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बाद वाहनों की चेकिंग करती सोनीपत पुलिस।

उन्होंने बताया कि टोटल कितने रुपए की लूट हुई है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि हिसाब किताब जोड़ा नहीं था और करीब करीब 7 से 8 लख रुपए की लूट पेट्रोल पर हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के जाने के तुरंत बाद गोली लगने से घायल हुए दोनों कर्मचारियों सहित ट्रक ड्राइवर को एक निधि हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading