8 lakh 74 thousand rupees were cheated in the name of getting job on the post of ASI in Chandigarh Police
Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पड़ाव चौकी पुलिस ने
Chandigarh Police में ASI के पद पर नौकरी दिलाने के नाम से को गई 8 लाख 74 हजार की ठगी मामले में आरोपी रतिया निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी ASI अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार पर डोगरान मोहल्ला हिसार निवासी एक व्यक्ति से चंडीगढ़ पुलिस ने ASI के पद पर नौकरी दिलाने के बहाने से 8 लाख 74 हजार रुपए ठगी का आरोप लगा थाना शहर हिसार में शिकायत दी, जिस पर थाना शहर हिसार में 17 दिसंबर 2023 को
मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी राजेश के साथ उसकी जानकारी उसके दोस्त आजाद नगर निवासी गुड्डू ने करवाई। उसने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस में ASI के पद की भर्ती निकली हुई है।
राजेश शिकायतकर्ता के बेटे को चंडीगढ़ पुलिस में ASI के पद पर नौकरी दिलवा देगा। उसकी पहचान पुलिस विभाग में बड़े बड़े अधिकारियों के साथ है। जून 2023 में शिकायतकर्ता को आरोपी राजेश ने खुद को पंचकूला पुलिस ने सबइंस्पेक्टर के पद पर बताया। और राजेश ने चण्डीगढ पुलिस में ए०एस०आई० पद की रिक्तियां की नोटिफिकेशन की छायाप्रति शिकायतकर्ता को दिखाई और शिकायतकर्ता के बेटे को ASI लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए की मांग की व 8 लाख 74 हजार रुपए एडवांस ले लिए।
27 अगस्त 2023 को चंडीगढ़ पुलिस में ASI पद के लिए ही लिखित परीक्षा के रिजल्ट में शिकायतकर्ता के बेटे को फेल दर्शाया गया। आरोपी ने झूठ बोलकर शिकायतकर्ता से 8 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की। जांच अधिकारी ASI अनूप ने बताया कि आरोपी अपने आप को पंचकुला पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताता है और पुलिस के बड़े बड़े अधिकारियों से पहचान बताया नागरिकों से पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है।
आरोपी राजेश पर पहले भी रोहतक और मधुबन में ठगी के अभियोग अंकित है जिनमें यह जमानत पर रिहा है। आरोपी राजेश के खिलाफ नौकरी का झांसा दिलाकर 7 लाख 9 हजार रुपए की ठगी के बारे थाना आजाद नगर में अभियोग अंकित है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
Share this content: