8.25 lakhs looted by luring profit in share market, case registered ine Jind cyber police station – Haryana news today
Jind fraud case: जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव कुरड़ के व्यक्ति का शेयर मार्केट में निवेश करवाने का झांसा देकर आठ लाख 25 हजार रुपये हड़पने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव कुरड़ निवासी पवन कुमार ने साइबर क्राइम थाना पुलिस शिकायत में बताया कि अगस्त में नीतिन का फोन आया कि वह शेयर मार्केट में सलाहकार है। निवेश पर वह अधिक लाभ दिलवा सकता है। वह एक सप्ताह तक बातचीत करता रहा और उसने बताया कि निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा। इसके बाद आरोपित ने उसके कागजात ले लिए और अगले दिन बताया कि उसका डीमैट अकाउंट खुल गया है। अब ट्रेडिंग करने के लिए खाता में राशि डालनी होगी और उसके कहे के अनुसार एक लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि पहले ही दिन उसको 36 हजार 271 रुपये का लाभ हुआ है। इसके बाद आरोपित ज्यादा मुनाफा के लिए रुपये निवेश करने के लिए कहा।
उसकी बातों में आकर उसके द्वारा दिए गए खातों में आठ लाख 25 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद आरोपित कह रहे है कि उसको 39 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है, इसलिए ओर रुपये भी खाते में डालने होंगे। इस पर शक हो गया कि उसके साथ आरोपित धोखाधड़ी कर रहे हैं।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.