6.5 lakh rupees were defrauded in the name of sending father and son to Canada by showing fake visa
बाप-बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर हड़पे साढ़े 6 लाख
जींद में बाप-बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर साढ़े 6 लाख रुपए हड़पने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजय नगर निवासी जयबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सैक्टर-8 में उसकी पुरानी जान-पहचान है। वहीं पर उसकी जान पहचान सैक्टर-7 निवासी मनीष से हुई जिसने बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। जिस पर उसने मनीष से उसे तथा उसके बेटे को कनाडा भेजने के लिए कहा। उसने 45 दिनों के अंदर कनाडा भेजने का आश्वासन दिया। जिसके बाद वह कभी पासपोर्ट तो कभी किसी अन्य नाम से राशि वसूलता रहा और सितम्बर, 2024 को उसके बेटे के फोन पर मनीष की कॉल आई कि दोनों के वीजा आ चुके हैं। खरीदारी कर लो और रुपए भी तैयार कर लो। व्हाट्सएप पर उसके बेटे के नंबर पर वीजा भी भेज दिया।
आरोपी उनके घर पर आया और 5 लाख रुपए ले गया। गत 18 नवम्बर को आरोपी ने कनाडा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया और कहा कि वीजा, पासपोर्ट, एयर टिकट उसके पास है। वह खुद सीधा दिल्ली पहुंचेगा। उन्होंने पूरा दिन इंतजार किया, लेकिन मनीष नहीं पहुंचा और न ही फोन उठाया।
जब उसने वीजा की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। जब उसने मनीष से रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जयबीर की शिकायत पर मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.