कनाडा भिजवाने का झांसा देकर ठगे पांच लाख

5 lakhs were cheated on the pretext of sending to Canada

हरियाणा न्यूज गोहानाः सोनीपत जिले के गांव छपरा के किसान जयकिशन से उसके बेटे को कनाडा भिजवाने का झांसा देकर गांव कामी के रितेश ने पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने कुल 12 लाख रुपये मांगे थे। आरोपित द्वारा पहले गांव छपरा के दो युवकों को भी विदेश भेजवाने का झांसा देकर ठगी थी। उन युवकों को कनाडा भिजवाने की जगह टूरिस्ट वीजा पर दो जगह भिजवाया। दोनों युवक वापस आए तो भेद खुला। आरोपित से पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। बरोदा थाने में मामला दर्ज किया गया।

गांव छपरा के जयकिशन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लोकेश पढ़ाई कर रहा है। जून 2023 में उसे गांव के सुमित ने बताया कि वह अपने भाई के लड़के को कनाडा भेज रहा है, अगर लड़के को विदेश भेजना हो तो बता देना। उसने शिव कुमार के लड़के को भी विदेश भिजवाया है। इस पर उसने विश्वास कर लिया और कहा कि उसके लड़क लोकेश को भी कनाडा भिजवा सुमित ने गांव कामी के रितेश को गां बुलाया और मुलाकात करवाई। रिते ने कहा कि इसके लिए 12 लाख रुप लगेंगे। उसने शुरुआत में उसके खा में एक लाख रुपये डाल दिए अ दस्तावेज दे दिए। उसने कहा कि जल वीजा लगवा दूंगा। एक माह बा आरोपित ने कहा कि वीजा बन गन और चार लाख रुपये मांगे। उसने च लाख रुपये भी दे दिए। बाद में उ पता चला कि सुमित के भतीजे शिव कुमार के लड़के को आरोपित कनाडा न भिजवाकर उनको टूरिस वीजा पर भिजवाया था, जो वापस अ चुके हैं। उसने रितेश से पैसे मांगे त जान से मारने की धमकी दी।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading