42 lakh rupees fraud after investing money online in company
मुनाफे का लालच दे, कंपनी में ऑनलाइन पैसे लगवा धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
HAU Hisar चौकी पुलिस ने मुनाफे का लालच दे, कंपनी में ऑनलाइन पैसे लगवा 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपित को गुरुग्राम से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जांच अधिकारी ASI अमित ने बताया कि आरोपी प्रवेश ने अपने साथियों सहित शिकायतकर्ता प्रेम नगर वासी रामनिवास से ऑनलाइन कंपनी में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करवा, मुनाफे का लालच दे 42 लाख रुपए की ठगी की थी। शिकायकर्ता रामनिवास ने पुलिस को शिकायत दी कि प्रवेश कुमार 20 जनवरी 2019 को उसके जानकार के साथ घर आया और उसने अपने लैपटॉप में अपनी कम्पनी की साइट www.the only 4you . Com पर कई प्लान दिखाए। कई प्रकार के सेल प्रोडक्ट के बारे में भी दिखाया। उसने मुझे कम्पनी में मेंबर बनने पर बहुत ज्यादा धन मिलने व अच्छा बिजनेस करने का लालच देकर कंपनी में रुपए इन्वेस्ट (investing money online in company ) करवाए और 42 लाख रुपए की ठगी की।
पुलिस को दी गई शिकायत पर थाना सिविल लाइन में नामजद लोगों के खिलाफ 13 जून 2023 को संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुग्राम निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.