Site icon KPS Haryana News

Hansi Road Accident : हांसी सड़क हादसों में तीन पुलिसकर्मियों सहित 4 घायल, एक की मौत

4 injured including 3 policemen in Hansi road accidents

ट्रैक्टर ट्राली चालक की ओर से रांग साइड आने पर डायल 112 की टीम की गाड़ी डिवाइडर से टकराई 

 Hansi News : हांसी क्षेत्र के गांव जीतपुरा व दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित दिल्ली पुल के पास हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन पुलिसकर्मियों सहित चार घायल हो गए। एक युक्क की मौत हो गई। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव बड़सी निवासी जगजीत सिंह व प्रदीप रविवार दोपहर बाद बाइक पर अपनी रिश्तेदारी में मिलने के लिए गांव जीतपुरा जा रहे थे। गांव खरकड़ा के पास उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार जगजीत व प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना डायल 112 की टीम को दी।

सौरखी चौकी से डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी में नागरिक अस्पताल ला रही थी। दिल्ली पुल के समीप लजीज होटल के ट्रैक्टर ट्राली चालक की ओर से रांग साइड में आने पर डायल 112 की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में सवार दोनों घायलों के साथ तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हादसे में घायल तीन पुलिसकर्मियों व दोनों युवकों को राहगीरों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जगजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।

हादसे में घायल इंचार्ज शमेशर सिंह, चालक रविंद्र कुमार व एसपीओ शिव कुमार को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं, डायल 112 की ईआरवी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त व पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर डीएसपी रविंद्र सांगवान ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायल पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी ली।

Share this content:

Exit mobile version