4 arrested in case of murderous attack on gym operator
Hisar Haryana News Today : थाना सिविल लाइन हिसार पुलिस टीम ने सेक्टर स्थित जिम संचालक पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने के मामले में चार आरोपियों तेलनवाली निवासी विकास उर्फ रोड़िया, बहल भिवानी निवासी नवीन उर्फ टीनू, मतानी निवासी नवीन उर्फ इंदर और रताखेड़ा सिरसा निवासी रोहित को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन हिसार में सेक्टर 13 स्थित जिम संचालक कृष्णा नगर निवासी रवि ने शिकायत दी कि बबलू खटाना उससे रंजिश रखता है। 19 नवंबर को बबलू खटाना ने कुछ युवक भेज जिम बंद करने और जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बारे में 27 नवंबर को पुलिस ने बबलू खटाना और अन्य पर अभियोग अंकित किया गया। 29 नवंबर की रात को जिम से घर जाने निकला और अपनी कार में बैठने से पहले कुत्तों को बिस्कुट डालने लगा था। इस दौरान राजस्थान नंबर की तेज रफ्तार जीप ने उसे जान से मारने की कोशिश में कार को टक्कर मार दी थी और हमलावरों ने डंडों, रॉड व तेजधार हथियार लेकर पीछा कर गंभीर चोटे मारी । और उसकी जेब में करीब 86-87 हजार रुपए व ईयर फोन था जोकि वहीं गिर गए थे।
पुलिस ने जिम संचालक द्वारा दी गई शिकायत पर नामजद सहित अन्य आरोपियों पर थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों सहित रंजिशन जिम संचालक पर हमला किया। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है इन्हें आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.