38th National Games Update : हरियाणा ने ‌उत्तराखंड व महाराष्ट्र को पछाड़ा,  हरियाणा ने पूल ÒएÓ में टॉप पर बनाई जगह

38th National Games Update: Haryana beats Uttarakhand and Maharashtra



38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा पुरुष रग्बी टीम का सबसे पहला मुकाबला आज मेजबान उत्तराखंड से हुआ जिसमें डिफेंडिंग चैम्पियन हरियाणा ने उत्तराखंड को अपना लाजवाब खेल दिखाते हुए 38–0 से हराया। दिन के दूसरे हॉफ में हरियाणा का मुकाबला महाराष्ट्र की टीम से हुआ जिसमें महाराष्ट्र की टीम को हरियाणा ने 31–12 से हराकर पूल ÒएÓ में टॉप पर जगह बनाई है। यह जानकारी हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के महा सचिव नरेंद्र मोर ने आज दी।


हरियाणा की टीम लगातार पिछले 3 राष्ट्रीय खेलों की चैम्पियन है और दोनों मैच देखने के बाद यह निश्चित हो जाता है कि हरियाणा की टीम क्यों चैम्पियन है। खेल और रग्बी बाल जैसे उनका नित्य कर्म है और बाल जैसे उनके शरीर का हिस्सा है।

 


मैदान में उतरने के बाद हरियाणा टीम के 7 खिलाड़ी एक जान होते हैं जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विकास खत्री और भारतीय जूनियर महिला टीम के असिस्टेंट कोच तिलक राज का अनुभव और युवा खिलाड़ियों कप्तान हिसार के दीपक पूनिया, मोहित खत्री, प्रिंस खत्री की ताकत और स्पीड सामंजस्य मैदान पर अलग ही तरह तस्वीर बनाता है। लंबे चौड़े डील डौल वाले नीरज खत्री और अजय देसवाल जब भीमकाय शरीर लेकर आगे बढ़ते हैं तो सामने वाली टीम की आधी ताकत खा जाते हैं।


बकौल टीम कोच भूपेंद्र कल के मुकाबलों के लिए टीम पूरी तरह से तैयार हैं  और रिलैक्स है। आज प्रदेश के खेल निदेशक संजीव वर्मा और खेल उप निदेशक और एशियन स्वर्ण पदक विजेता मंजीत सिंह ने टीम से मैदान पर आकर मुलाकात की और दोनों मैच में जीतने की बधाई के साथ-साथ कल के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading