Site icon KPS Haryana News

महम में 37 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़क, एक्सीडेंट फ्री होगी सड़क

37 crores will be spent on Meham-Lakhanmajra State Highway

महम-लाखनमाजरा स्टेट हाईवे पर खर्च होंगे 37 करोड़, एक्सीडेंट फ्री बनेगा रोड़ 

Meham News : सड़कों पर बढ़ते हादसों को लेकर सरकार गंभीर है। भविष्य में निर्मित होने वाले मार्गों पर पूरी तरह से हादसों को रोकने के लिए कार्य होगा और “एक्सीडेंट फ्री रोड’ की परिकल्पना धरातल पर उतरेगी। रोहतक जिले में सबसे पहले इसकी शुरूआत लाखनमाजरा- महम, गोहाना व भिवानी तक स्टेट हाइवे की स्ट्रेथिंग होगी। बिटुमन (तारकोल) से 36 किमी इस स्टेट हाइवे पर काम होगा और लोक निर्माण विभाग योजना पर काम कराने के लिए करीब 37 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

36 किमी मार्ग बनाने के लिए पंजाब के कंसल्टेंट ने रोड सेफ्टी के तहत किया सर्वे

 

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुखबीर सिंह के मुताबिक, यूं तो सभी मार्गों पर यही प्रयास रहता है कि एक्सीडेंट फ्री रोड बनें। लेकिन इस मार्ग को लेकर और ध्यान दिया गया है। यही कारण है कि रोड सेफ्टी के पूरे इंतजाम निर्माण के दौरान हो।

प्रस्ताव भेजा, मंजूरी के बाद लगेगा टेंडर

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि संबंधित मार्ग पर हादसों को ग्राफ औसत है। संबंधित मार्ग पर 16 से किमी 53.7 किमी तक निर्माण होगा। वर्तमान में सड़क की हालत ठीक नहीं। कार्यकारी अभियंता अरुण का यह भी कहना है कि लाखनमाजरा में जलजमाव होता है, इसलिए यहां करीब 1500 मीटर क्षेत्र में सीसी रोड निर्मित होगा। जलजमाव होने की स्थिति में यहां मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं होगा।

10 मीटर चौड़े मार्ग पर निर्माण कराने के लिए रोड सेफ्टी आडिट कराया

संबंधित मार्ग की चौडाई 10 मीटर है। केवल ऊपरी परत उखाड़कर बिटुमन की दो लेयर बिछाने का कार्य होगा। सड़क निर्माण को लेकर लाखनमाजरा में एक स्थान पर कब्जा था, उसे हटाया गया है, संबंधित क्षेत्र में भी सड़क का निर्माण होगा। स्कूल-कालेज के निकट क्षेत्र में फुटपाथ व जल निकासी होगी। जिससे विद्यार्थी व आमजन को फुटपाथ पर आसानी से पैदल चल सकें।

 

अधिकारी बोले- हादसे रोकने का बेहतर प्रयास

अधिकारियों का कहना है कि जहां चौराहे-तिराहे या फिर निकट दो रास्ते जुड़ते हैं उन्हें जंक्शन कहते हैं। उन जंक्शन के सहारे के वाहन आसानी से एक-दूसरे से दूरी बनाकर घूम सकें, इसके लिए चौराहे-तिराहे का निर्माण कराया जाता है। सड़क पर अचानक कोई जंगली जानवर या फिर बेसहारा पशु न आए, इसके लिए बेरी केटिंग भी अनिवार्य होती है। जिससे वाहनों के बीच अचानक पशु या जंगली जानवरों की एंट्री को रोका जा सके।

 

ये समाचार सबके काम के लिए है :

PGT Teachers jobs Requirement

HBSE Exam Date Sheet Feb 2025 Download,

सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में हंगामा, दंपति ने पेट्रोल डालकर किया सुसाइड का प्रयास,

पीपला पुल के पास सड़क हादसा, युवा किसान की मौत,

 

Share this content:

Exit mobile version