Hisar Online Fraud News, 3 lakhs were cheated by giving plan to make profit in share market
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 2 लाख 96 हजार 880 रूपये की धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में हिसार साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के बठिंडा से तीन आरोपितों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से एक आरोपित को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है सबकी बाकी बच्चे आरोपितों को जेल भेज दिया।
हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 2 लाख 96 हजार 880 रूपये की धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपीयो भटिंडा निवेश दर्शन उर्फ काकू, अर्शप्रीत और विनोद को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि उक्त आरोपी विनोद फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट खरीदता और बेचता है। और अर्श प्रीत और विनोद उन अकाउंट को अपने फोन से ऑपरेट करते है। आरोपी दर्शन उर्फ काकू को आगामी पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अर्श प्रीत और विनोद को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 18 मार्च को NCCRP पोर्टल से शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने के नाम पर 2 लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 मार्च को उसके पास शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने को लेकर फोन आया और टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। साथ ही टेलीग्राम पर UPI I’d भेज 7100 रुपए डलवाए। इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा गया कि उसका ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज हो गया है उसे चालू करवाने के लिए शिकायतकर्ता से अलग अलग ट्रांजेक्शन में कुल 2 लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी की गई।
पिंडारा तीर्थ में डूबने से सोनीपत जिले के युवक की मौत, दादी के साथ आया था पिंडदान करने,
बालसमंद शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार,