25 lakh 61 thousand rupees fraud by downloading fake share trading app
Hisar News Today : शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप डाउनलोड ( Fake Share Trading App Download ) करवा 25 लाख 61 हजार 201 रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना पुलिस हिसार ने राजस्थान के झुंझुनू से एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित से पुस्तक के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार साइबर थाना में NCCRP पोर्टल से शेयर ट्रेडिंग के लिए Fake Share Trading App Download करवा 25 लाख 61 हजार 201 रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका खुद का बिजनेस है। साथ ही वह शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट भी करता है। ( Latest News in Hisar )
15 नवंबर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर पैसे कमाने के नाम पर एक लिंक आया, जिससे उसने एक ऐप डाउनलोड किया और उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया। ऐप के जरिए शिकायतकर्ता ने शेयर ट्रेडिंग की और उसे कुछ फायदा हुआ। 17 जनवरी को शिकायतकर्ता से लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ लेने के लिए ऐप के अकाउंट में 14 लाख 30 हजार रुपये डलवाये व ऐप के अकाउंट में 44 लाख रुपए प्रॉफिट सहित दिखाई दिए। ( (Hisar Online Fraud News)
शिकायतकर्ता ने जब यह धनराशि निकालनी चाही तो यह नहीं निकली। जिस पर शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया तो उससे 8 लाख रुपए की मांग टैक्स के रूप में की गई। जिस पर शिकायतकर्ता ने 8 लाख 1 हजार 201 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से 27 जनवरी को भेज दिए। टैक्स के रुपए जमा करवाने उपरांत भी ट्रेडिंग ऐप के अकाउंट से पैसे नहीं निकले। शिकायतकर्ता से फर्जी ऐप के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी से 25 लाख 61 हजार 201 रुपए ठगी की गई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर एक आरोपी झुंझुनू राजस्थान निवासी भगवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित भगवान सिंह के बैंक अकाउंट में ठगी के पैसे जमा हुए। आरोपित भगवान सिंह ने अपना बैंक अकाउंट किसी व्यक्ति को 40 हजार रुपए ने बेच रखा है। आरोपित को पूछताछ के उपरांत अदालत में कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस केस में गहनता से जांच की जा रही है।