किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर, ठेके पर ली जमीन में पौधों पर नहीं लगा फल, बीज में गड़बड़ी का आरोप, 80 हजार का नुकसान

गांव जमाल में किसान ने वीरवार को ग्वार की 2 एकड़ खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया है। किसान का कहना है कि ग्वार की फसल में अभी तक फली नहीं लगे है, जिससे ग्वार का उत्पादन नगण्य हो गया। इसलिए उन्हें मजबूरन ग्वार की फसल उखड़नी पड़ रही है।

आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में धांधली, फर्श पर टाइल्स लगाने में गोलमाल, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

टाइल्स युक्त फर्श में रोड़ी डालने की बजाय पुराने फर्श को तोड़कर ही किया जा रहा काम अधिकारियों ने रुकवाया। जाखल के गांव उदयपुर की आंगनबाड़ी के एक होल कैमरे बरामदे व रसोई में टाइल्स युक्त फर्श लगाने के काम में गोलमाल किए जाने का मामला सामने आया है।