2 miscreants escaped after snatching money from a youth behind Neelam Cinema
शादी में स्टाल लगाने वाले युवक से नीलम सिनेमा के पीछे 2 बदमाश छीनाझपटी कर फरार
Hisar News Today : रात को नीलम सिनेमा के पीछे रोड पर दो बदमाशों ने शादी समारोह में स्टाल लगाने वाले एक युवक से छीना-झपटी कर 10 हजार रुपए छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज किया है।
न्यू ऋषिनगर के राहुल शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मैं शादी में स्टाल लगाने का काम करता हूं। मैं 14 दिसंबर को रात 8 बजे तोशाम रोड के एक मैरिज पैलेस में काम करके अपने घर आ रहा था।
मैंने ऋषिनगर निवासी ठेकेदार उदय नारायण से मजदूरी के दस हजार रुपए लिए थे। मैं परिजात चौक से नीलम सिनेमा के पीछे वाले रोड पर वीटा बूथ के सामने पहुंचा। वहां दो युवक मेरे पास आए और मुझसे बोले कि जेब में क्या ले रहा है।
मैंने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है। उनमें से एक युवक ने मुझे पकड़ लिया और दूसरे युवक ने मेरी जेब से 10 हजार रुपए छीन लिए। फिर वे दोनों परिजात चौक की तरफ भागने लगे। मैंने कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन वे दोनों मेरे पैसे छीनकर वीडियो मार्किट की तरफ भाग गए। फिर मैंने डायल 112 पर कॉल की तो मौके पर पुलिस आ गई। बाद में जांच अधिकारी ने मेरे बयान दर्ज किए। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.