2 arrested in case of kidnapping Hisar Municipal Corporation clerk and snatching cash
HBN News : अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने हिसार नगर निगम क्लर्क का अपहरण कर नकदी छीनने के मामले में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले का एक अन्य आरोपित अब तक भी पुलिस की ग्रुप से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी में नगर निगम में क्लर्क के पद पर तैनात लीतानी निवासी मोनू ने उपरोक्त नामजद आरोपियों सहित अन्य व्यक्तियों पर उसका अपहरण कर नकदी छीनने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह 18 मार्च 2025 को अपने दोस्त के साथ 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर जाट कॉलेज के नजदीक SBI बैंक में गया था तभी अचानक वह अंकुर और अंकित आ गए। उन्होंने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और उसका अपहरण कर उसे तोशाम रोड हिसार ले गए।
आकाश शिक्षण संस्थान के पास एक ओर व्यक्ति गाड़ी में बैठ गया। जिसके बाद मारपीट करते हुए उसे लाडवा के खेतों में ले गए और उसके हाथ पाव बांध कर उसे बंधक बना लिया। उन्होंने उसके पास से 1 लाख 50 हजार रुपए छीन लिए । साथ ही जान से मारने की धमकी देकर आधार अस्पताल के पास फेंक गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अर्बन एस्टेट निवासी अंकुर और अंकित को गिरफ्तार किया गया है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी सगे भाई है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में शिकायतकर्ता का अपहरण कर उसे चोटे मारी है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।