2 करोड़ रोजगार के नाम पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को पीछे धकेला : दुहन

0 minutes, 23 seconds Read

Prime Minister Narendra Modi, who came in the name of creating 2 crore jobs, pushed the country backward: Duhan           

घसोखुर्द की नीलम नामक बेरोजगार महिला ने संसद जैसी जगह हताशावश उठाना पड़ा कदम:  सोनिया दुहन                       

          

हरियाणा न्यूज नारनौंद :  एकगौत्र, एकगांव व सीमावर्ती गांव (गुहांड) में शादी करना न केवल वैज्ञानिक कारणों से गलत है बल्कि सामाजिक तरीके से ठीक नहीं है इसलिए लोगों को इस गलत परम्परा और कुरीति के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा और सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त होने से बचाना होगा। यह कहना है एनसीपी विद्यार्थी विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा की बेटी सोनिया दूहन पेटवाड़ का। वे नारनौंद हलका के विभिन्न गांवों में संस्कृति बचाओ-हरियाणा बचाओ के तहत जन जागरण कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं अन्य लोगों को सम्बोधित कर रही थी। 

समगौत्र सेमगांव व गुहांड में शादी करना वैज्ञानिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से गलत – सोनिया दूहन 

मीडिया से बातचीत करते हुए समाज सेवी सशक्त बेटी सोनिया दूहन ने कहा कि एक गांव, एक गौत्र, गुहांड में शादी के खिलाफ हरियाणा की खाप पंचायतों के समर्थन के बाद उन्होंनें गांव स्तर पर नस्ल व संस्कृति बचाने का जनजागरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों समेत युवाओं, मातृशक्ति व बुजुर्गों का जन समर्थन व सहयोग लिया जा रहा है। इस सामाजिक कार्यक्रम में उन्हें सभी वर्गों के लोगों एवं ग्राम पंचायतों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। 

उन्होंनें बताया कि उन्होंनें इस अभियान के तहत नारनौंद हलका में भकलाना, मोहल्ला, बडछप्पर, पुट्ठी, मदनहेडी़, सिंघवाखास, नाड़ा, मिर्चपुर, खेडी जालब, खेडी़ लोहचब, हैबतपुर, मिलकपुर, कोथ गैबीनगर समेत लगभग 50 गांवों को कवर किया है और इस दौरान लोगों का अच्छा रिस्पोंस मिला है। उन्होंने कहा कि नारनौंद हलका से बाहर हिसार,जींद,कैथल व अन्य जिलों में भी वे इस सामाजिक मुद्दे को लेकर जनजागरण अभियान जारी रखेगीं।

 उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित महिला ही होती है चाहे वो जाने-अनजाने में माता पिता की मर्जी बिना शादी करने वाली लड़की हो या उसकी मां हो या अन्य सदस्य। चोट महिला को ही सबसे ज्यादा पहुंचती है। संसद नीलम प्रकरण मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में सोनिया दूहन ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने के नाम पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश व समाज को पीछे धकेलने का काम किया है और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने वाली घसोखुर्द की  नीलम जैसी बेबस बेरोजगार महिला को हताशावश यह कदम उठाना पड़ा।

 उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा हताश हो रहे हैं इसलिये उन्होंने केन्द्र व हरियाणा सरकार से मांग की है कि सरकार युवाओं-युवतियों के हितों व रोजगार की तरफ ध्यान दें। मिर्चपुर गांव के चन्द्रप्रकाश व अन्य लोगों ने विश्वास दिलाया कि सोनिया दूहन को ग्राम पंचायत के प्रस्ताव एवं अन्य समाज के लोगों के हस्ताक्षर युक्त रेजूलेशन के माध्यम से जन समर्थन व पूर्ण जन सहयोग दिया जाएगा। 

सोनिया दूहन की अगुवाई में लोगों ने समगौत्र, गांव व गुहांड में शादी न करने के लिए पूर्ण सहयोग व समर्थन के लिए संकल्प भी लिया। सोनिया दूहन ने कहा कि सरकार हमारी  संस्कृति एवं सामाजिक ताने बाने को खत्म करना चाहती है इसलिए लोगों को इस बारे सचेत रहने एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने की प्रबल आवश्यकता है।

गांव मिर्चपुर में आयोजित कार्यक्रम में गांव के समाज सेवी रिटायर्ड मास्टर चन्द्रप्रकाश, दिनेश उर्फ धनिया, राममेहर, किताबो, कमला, मुकेश, संतोष, नीता, रोशनी, रामपति, डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, संजय फौजी नाड़ा, पूर्व सरपंच पेटवाड़ वजीरसिंह, जगबीर लौहान, सुभाषचन्द्र, सतबीरसिंह, कृष्ण, शीलू, लोकेश, सोनू, राजबीर ने विशेष तौर से भाग लिया। 

 उन्होंनें सरकार से मांग की कि शादी सम्बन्धी उक्त तीन सूत्रीय मांगों बारे एक मजबूत कानून लाया जाए ताकि युवा पीढी,समाज व संस्कृति को बचाया जा सके। युवा बेटी सोनिया दूहन को अपने बीच पाकर गांवों की विशेषकर मातृशक्ति गदगद हो गई और सोनिया दूहन ने भी गले लगाकर रूबरू होकर उनका हाल-चाल जाना। अन्य लोग भी खुश नजर आए और इस सामाजिक मुद्दे को लेकर लोगों ने सोनिया दूहन की इस पहल एवं प्रयास की खूब तारीफ की।

ये भी पढ़ें : Delhi Hisar National Highway Accident Today : धुंध ने रोकी रफ्तार, दिल्ली हिसार हाईवे पर टकराए कई वाहन 

Fatehabad accident news today 

JJP Office in Narnaund opening : नारनौंद हलके के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार; जल्द मिलेगी बाईपास की सौगात – दुष्यंत चौटाला

नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध

 इस अवसर पर नाड़ा गांव में सरपंच प्रतिनिधि सुधीर, खेडी जालब में सरपंच व नम्बरदार युद्धवीर, पंचायत समिति मैम्बर सोनू, बारूराम, दीपक, अमित, हरपाल, चन्द्रसिंह, रघबीर, संदीप, गांव खेड़ी लोचब में सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप, हैबतपुर में सरपंच प्रवीन, लबिस, विकास, ईश्वर,डा गोविन्द, गुलाबसिंह, संदीप कुमार व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading