16 करोड़ रुपए की लागत से बरवाला हल्के की सड़कों का होगा निर्माण, विधायक जोगीराम सिहाग ने किया शुभारंभ / Haryana News Today

16 करोड़ रुपए की लागत से बरवाला हल्के की सड़कों का होगा निर्माण, विधायक जोगीराम सिहाग ने किया शुभारंभ

0 minutes, 10 seconds Read

Roads of Barwala constituency will be constructed at a cost of Rs 16 crore, inaugurated by MLA Jogiram Sihag

विधायक जोगीराम सिहाग ने पांच सडक़ों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, कहा लगभग साढे 16 करोड़ रूपये किये जायेंगे खर्च

हरियाणा न्यूज हिसार : बरवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि बीते साढे 4 साल में हलके में अनेको विकास कार्य हुए है  और अब तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे है, इन विकास कार्यो से आमजन को काफी फायदा मिला है। विधायक ने शुक्रवार को गांव राजली में गांव बाड़ो पट्टी से राजली तथा गांव राजली से सुलखनी के बीच बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्यो का नारियल तोडक़र शुभारंभ करने उपरांत उपस्तिथ ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

 उन्होंने बताया कि गाँव बड़ो पट्टी से गाँव राजली के बीच बनने वाली 7.14 कि.मी. लम्बी सडक़ के निर्माण में 5 करोड़ 28 लाख रूपये की राशि खर्च की जायेगी जबकि गांव राजली से गाँव सुलखनी के बीच बनने वाली लगभग 5 कि.मी. लम्बी सडक़ के निर्माण में 2 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इन सडक़ो के निर्माण करवाने की मांग रखी थी। इन सडक़ो के बनने के बाद आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। 

बहबलपुर-बर्की खेड़ी, बर्की खेड़ी-जेवरा रोड का भी किया शुभारम्भ :

विधायक जोगीराम सिहाग ने  खेड़ी बर्की गाँव में बहबलपुर से खेड़ी बर्की,  खेड़ी बर्की से जेवरा तथा बहबलपुर से जेवरा के बीच बनने वाली सडक़ो का नारियल तोडक़र शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सालो से  बहबलपुर व गाँव खेड़ी बर्की के बीच सडक़ निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मांग की थी।  अब जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके साथ गाँव खेड़ी बर्की से गाँव जेवरा और बहबलपुर से जेवरा के बीच बनने वाली सडक़ो का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। गाँव बहबलपुर से गाँव खेड़ी बर्की के बीच 3.40 कि.मी। सडक़ निर्माण में 3 करोड़ 5 लाख रूपये, खेड़ी बर्की से गाँव जेवरा  के बीच 3.40 कि.मी. लम्बी सडक़ निर्माण में 95 लाख रूपये तथा बहबलपुर से जेवरा की 5.40 कि.मी. सडक़ के निर्माण में 4 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि खर्च की जायेगा।  

         इस अवसर पर  लोक निर्माण भवन एवं शाखा कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, उपमण्डल अधिकारी राण सिंह ,कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ,गाँव खेड़ी बर्की के सरपंच हंसराज नापा, बहबलपुर सरपंच रमेश कुमार, बाडों पट्टी सरपंच पवन शास्त्री, जेवरा सरपंच राजबीर, सुलखनी सरपंच विकास ,सरपंच खरकड़ी विक्रम सोनी , जुगलान सरपंच दलबीर, राजकुमार जुगलान,राजकुमार पूनिया, डीके नापा, डॉ सतबीर,पृथ्वी बाडों पट्टी, प्रदीप मलिक, राजेन्द्र चहल, सतीश बेनीवाल, महेंद्र राजली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading