15 tola gold stolen from village Kirmara, accused arrested in jewelry theft case
![]() |
किरमारा गांव से 15 तोले सोने के जेवरात चोरी करने वाला चोर पुलिस हिरासत में बैठा हुआ। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार ने गांव किरमारा स्थित मकान से 15 तोला सोना चोरी के मामले में आरोपी फरमाना रोहतक निवासी नीरज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा संपूर्ण सोना बरामद किया है।
सीआईए इंचार्ज निरीक्षक प्रशांत ने बताया कि आरोपी नीरज एक आदतन अपराधी है। इस पर चोरी के 40 के लगभग अभियोग अंकित थे जिनमे इसने जींद, हिसार, भिवानी और कैथल की जेलों में सजा पूरी की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रात के समय चोरी की वारदात करता है और पकड़े जाने से बचने के लिए अपने शरीर पर तेल लगा लेता है। 7/8 मई 2024 की रात में आरोपी नीरज ने गांव किरमारा स्थित हरदीप सिंह के घर में घुस कर अलमारी का लॉकर खोल 15 तोला सोना चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा संपूर्ण सोना बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी 29 मार्च 2024 को सजा पूरी होने पर जेल से बाहर आया था। जेल से आने उपरांत आरोपी ने चोरी की 5 वारदाते की है।
1. आरोपी ने गांव सामण में बैंक के पास एक मकान से सोने के गहने चोरी किये।
2. सरेबाड़ी गांब महम में एक मकान से सोने के गहने चोरी किये।
3. गांव सागेड़ा कलानौर से एक मोटरसाइकिल चोरी की।
4. गांव बोंद दादरी से एक मकान में से सोने के गहने चोरी किये थे।
5. आरोपी में गांव सिर्गबा, मदनहेड़ी में एक मकान से सोने के गहने चुराए।
आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
भूपेंद्र हुड्डा बोले: आपके जोश, आपके पसीने को बेकार नहीं जाने दूंगा, बरवाला , नारनौंद और धनाना गांव में की रैली ,
हरियाणा में बोले अमित शाह : चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा,
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
हांसी में रेल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत,
हिसार में पहले पति ने विवाहिता की चाकू मारकर की हत्या, करीब 15दिन पहले गांव के ही युवक से किया था अंतरजातीय विवाह,
हिसार आने की सोच रहे हो तो सावधान: कहीं अमित शाह की रैली के जाम में ना फंस जाएं, पढ़े पुलिस की एडवाइजरी ,
Hansi News Today: स्कूटी सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर लाठी-डंडों से हमला ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.