11 thousand 130 rupees looted from a car driver at gunpoint on KMP
Jhajjar Haryana News : कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस वे पर आसौदा के पास लघुशंका के लिए कार से उतरे चालक से 3 युवकों ने पिस्तौल बल पर 11 हजार 130 रुपए लूट लिए। वारदात हिमाचल के हमीरपुर निवासी संदीपन शर्मा के साथ हुई है। वह राजस्थान के भिवाड़ी में काम करता है। जब वह होली पर्व पर अपने परिवार से मिलने जा रहा था तो बीच रास्ते में उसके साथ यह वारदात हुई है। थाना आसौदा पुलिस ने शिकायत आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायकर्ता संदीपन शर्मा ने बताया कि वह बुधवार शाम को करीब 6 बजे होली के त्यौहार के कारण हिमाचल में अपने बच्चों से मिलने कार में सवार होकर राजस्थान से निकला था। रास्ते में रात करीब 12 बजे के. एम.पी. पर आसौदा के पास कार को साइड में खड़ा कर लघुशंका के लिए गया तो इसी दौरान के. एम. पी. के पास नीचे खेतों से 3 युवक आए और उन्हें एक ने गर्दन पर पिस्तौल लगाकर कहा कि चुपचाप गाड़ी में बैठ जाओ नहीं तो मारकर खेतों में फेंक देंगे।
संदीपन ने बताया कि इस धमकी से वह डर गया और उनके कहे अनुसार गाड़ी में बैठ गया। तीनों लड़के भी कार में बैठ गए। उन्होंने उसके 11 हजार 130 रुपए निकाल लिए और कहा कि चुपचाप कार को लेकर जाओ और पीछे मत देखना। तीनों युवक कार से उतर गए और वह सीधा कार को लेकर चल पड़ा।
खरखौदा टोल पर उसने 112 नम्बर पर काल किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाद में आसौदा थाना में से पुलिस पहुंची।वापस आकर पुलिस को घटनास्थल दिखाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिसार व सिरसा की इन सड़कों का होगा दोबारा से निर्माण, 212 करोड़ से चकाचक होंगी सड़कें,
रोहतक में किसान ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद,
Share this content: