HISAR NEWS : आधी रात को हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 नाबालिगों सहित 15 बदमाश काबू, अवैध हथियार बरामद
15 arrested with illegal weapons while planning robbery in agroha Hisar
हिसार में लूट की योजना बनाते अवैध हथियारों सहित 15 काबू
रात के समय आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे बदमाशों को अग्रोहा थाना पुलिस और सीआईए पुलिस टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से अवैध पिस्तौल सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को देर रात्रि अंजाम दिया अगर पुलिस को सूचना मिलने में थोड़ी ही भी देरी हो जाती तो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देखकर फरार हो सकते थे।
अग्रोहा थाना पुलिस को मंगलवार की रात को सूचना मिली थी कि एक एक गाड़ी में आदमपुर रोड पर नहर के पास कुछ बदमाश हथियारों सहित खड़े हुए हैं। मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि यह बदमाश आने-जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इसकी सूचना CIA Police Hisar and अपने उच्च अधिकारियों को दी तो तुरंत थी सीआईए पुलिस और अग्रोहा थाना पुलिस की जॉइंट टीम का गठन किया गया। करीब आधे घंटे के पूरे प्रोसेस के बाद टीम छापेमारी करने के लिए रेडी हुई और आदमपुर रोड की तरफचल दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस छापेमार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए रवाना हुई तो पुलिस ने अपनी गाड़ियों से बत्ती भी उतार दी ताकि बदमाशों को यह भनक न लगे कि यह गाड़ियां पुलिस की हैं। जैसे ही पुलिस की गाड़ियां अग्रोहा आदमपुर रोड पर नहर के पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे अपनी एक गाड़ी अड़ा दी। जिसके कारण पुलिसकर्मियों को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की दोनों गाड़ियों को चारों तरफ से घेर लिया।
लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बदमाशों को हथियारों सहित काबू कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्तौल जिंदा कारतूस तेजधार हथियार लाठी डंडे सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अग्रोहा पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपनी पहचान चालक ने अपना नाम मनजीत पुत्र भीम सिहँ वासी खैरमपुर जिला हिसार बतलाया व दूसरे ने अपना नाम सौरभ उर्फ बुगला पुत्र बलवन्त वासी कालीरावण जिला हिसार,तीसरे ने अपना नाम दिनेश उर्फ मुगली पुत्र दिलबाग वासी कालीरावण जिला हिसार,चोथे ने अपना नाम नसीब उर्फ बच्ची पुत्र बलबीर वासी कालीरावण जिला हिसार के रूप में बताइ।
जबकि पाचवेँ ने अपना नाम राहुल पुत्र सीताराम वासी कालीरावण जिला हिसार,छठे ने अपना नाम राहुल पुत्र कमल वासी कालीरावण जिला हिसार ,सातवें ने अपना नाम सुखदेव उर्फ मिर्ची पुत्र रामस्वरुप वासी कालीरावण जिला हिसार ,आठवे ने अपना नाम सावन उर्फ सुखा पुत्र सतबीर वासी कालीरावण जिला हिसार,नौवे ने अपना नाम सूरज उर्फ रामफल उर्फ काऊ पुत्र सुनील वासी किरोडी जिला हिसार, दसवें ने अपना नाम मोहित पुत्र महाबीर वासी किरोडी के रूप में हुई।
वहीं,ग्यारवे ने अपना नाम साहिल पुत्र मंगल सिहँ वासी किरोडी जिला हिसार,बारहवें ने अपना नाम अरुण पुत्र सुबे सिहँ वासी किरोडी जिला हिसार,तैरहवे ने अपना नाम करण पुत्र रतनलाल वासी रविदास नगर मण्डी आदमपुर जिला हिसार, चोदहवे ने अपना नाम संजय उर्फ बिश्नोई पुत्र धन्ना राम वासी सांरगपुर जिला हिसार व पन्द्रहवे ने अपना नाम सोनू उर्फ पण्डित पुत्र कालु राम वासी गांव आदमपुर जिला हिसार बतलाया ।
पुलिस ने कालीरावण निवासी सुखदेव उर्फ मिर्ची के पास से 12 बोर का अवैध जिंदा कारतूस सहित लोडेड पिस्तौल, मारूति सुजुकी गाडी नम्बर HR 29 AT 0658 की तलाशी ली तो गाडी की पिछली सीट पर एक प्लास्टिक कटटा बा रगं पीला बरामद हुआ जिसमें दो बडे गडांसे लकडी बिन्डा में फिट किये हुये जिनकी ताजी धार बनाई हुई ,एक तेजधार तलवार,चार डंडे लकडी व एक प्लास्टिक पाईप बरामद हुए।
जब पुलिस ने बदमाशों से इन हथियारों के बारे में पूछताछ की तो पूछा तो दिनेश पुत्र दिलबाग व राहुल पुत्र सीताराम ने एक एक गडासां अपना होने बारे,मजींत पुत्र भीम सिहँ ने एक तलवार खुद की होने बारे तथा राहुल पुत्र कमल सिहँ ने तार लपेटा हुआ लकडी का डंडा अपना होने बारे ,सजंय,सोनू व सावन ने तीन अपने अपने डंडे होने बारे व अरूण ने पाईप प्लास्टिक अपनी बताई।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment