हो जाएं सावधान : ऐसे भी हो सकते हैं ठगी का शिकार

0 minutes, 12 seconds Read

 Relatives and friends commit fraud in their name.

रिश्तेदार, दोस्त के नाम पर करते है ठगी , रहे सावधान :- दीपक सहारन

IMG-20240703-WA0010 हो जाएं सावधान : ऐसे भी हो सकते हैं ठगी का शिकार
दीपक सहारण, आईपीएस, हिसार पुलिस अधीक्षक।

  हरियाणा न्यूज हिसार : साइबर धोखाधड़ी करने वाले धोखेबाज  रिश्तों का मुखौटा लगाकर ठगी कर रहे हैं। माता-पिता, रिश्तेदार या कभी दोस्त बन लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हिसार दीपक सहारन ने आमजन को इस तरह से होने वाली धोखाधड़ी से सावधान किया है।

     पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हाल ही थाना साइबर में एक शिकायत आई जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास एक फोन कॉल आया, जिसने उससे परिचित बन कर बात की और कहा कि मेरे बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रही और उसे कुछ पैसे भेजने है। मैं आपको रुपए भेज रहा हु आप ये पैसे उसके अकाउंट में भेज देना। साथ ही फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर बैंक का 30 हजार रुपए जमा करवाने का फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजा। शिकायतकर्ता ने फोन करने वालो को अपना परिचित समझ उसके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में 50 हजार रूप भेज दिए और फिर से भेजने की कोशिश की तो ट्रांजेक्शन बैलेंस कम होने के कारण नहीं हो सकी। जिस पर शिकायतकर्ता को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

 सावधान बरते –

1. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जब साइबर ठग आपको कॉल करते हैं तो वे आपको किसी रिश्तेदार, दोस्त बन फोन करे तो उसे डबल चेक जरूर करें। आपके पास उस रिश्तेदार या दोस्त का जो भी नंबर सेव है उससे बात करें, संपर्क साधे और सच्चाई का पता लगाएं। और इस बात की तसल्ली करें कि जो फोन पर मदद मांग रहा है वो आपका दोस्त या रिश्तेदार ही है। सिर्फ फोन या मिलते जुलते फोन नंबर पर भरोसा न करे। यदि ट्रांजेक्शन का टेक्स्ट मैसेज आ रहा है तो जिसके नाम पर आपको फोन किया गया है उसे फोन करके पूछ लें। 

2. ट्रांजेक्शन का कोई भी मैसेज बैंक के कोड के साथ आता है। ई बैंकिंग या एप के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक करे। आपकी थोड़ी सी सावधानी आपको लुटने से बचा सकती है। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर बिना किसी देरी के साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करे और पुलिस स्टेशन में शिकायत दे।

ये भी पढ़ें:-

Hisar ki taaja khabar: गाड़ी रुकवा सोने की चैन और रुपए लूटने के मामले में एक गिरफ्तार,

Rohtak jile ki khabar : थाने में 2 पक्षों में मारपीट, एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे,
Bahadurgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, नहीं हुई मृतक की पहचान,
Rohtak News Today: महम में युवक ने लगाया फंदा, बुधवार सुबह खेतों में पेड़ से लटका मिला निंदाना गांव का युवक

Hisar ki Taaja Khabar : किरयाना की दुकान से नकदी सहित सामान चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,

Hisar ki taaja khabar: 10 पेटी बियर पेटी शराब सहित ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading