motorcycle riders arrested with heroin
सिरसा सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए डिंग मंडी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को 8 ग्राम 10 मि.ग्रा. हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ राकू पुत्र प्रताप सिंह व सोनू पुत्र हरलाल सिंह निवासियान वार्ड नंबर 18 नायक मोहल्ला भटटू जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान डिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी।
इसी दौरान पुलिस पार्टी को सामने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवक आते दिखाई दिए। युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा से हजारों रुपए की 8 ग्राम 10 मि.ग्रा. हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
ये खबरें भी पढ़ें :
शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग, सरपंच के पति की मौत – वीडियो ने खोला राज
राजपुरा भैण गांव में जमीनी विवाद को लेकर 6 एकड़ में खड़ी फसल की नष्ट,
जींद के गांव राजपुरा भैण में विधवा महिला पर हमला, ससुराल वालों ने किया हमला,
Sonipat Road Accident : तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से दो की मौत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.