Interesting facts about the electoral mathematics of the Hooda family
भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा। |
हरियाणा न्यूज टूडे/रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे है और इस चुनाव में उनकी जीत की प्रबल संभावनाएं भी नजर आ रही हैं तो ऐसे में अगर हुड्डा परिवार के चुनावी सफर को लेकर कुछ जानकारी जनता को मिल जाए तो यह सोने पे सुहागा होगी..
हुड्डा परिवार ने अब तक 26 चुनाव लडे हैं जिसने 17 चुनाव में हुड्डा परिवार को जीत मिली है और 9 में हार का सामना करना पड़ा है ,गौरतलब है की हुड्डा परिवार की तरफ से पहला चुनाव दीपेंद्र हुड्डा के परदादा चौधरी मातु राम हुड्डा ने आज से करीब 101 वर्ष पहले लड़ा था जिसमे उन्हे हार का सामना करना पड़ा था , उसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने 1977 आते आते करीब सात चुनाव लडे जिनमे से वो पांच चुनाव जीते और दो में उन्हे शिकस्त का सामना करना पड़ा था ।
वर्तमान में हरियाणा के सबसे बड़े नेता समझे जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1982 से लेकर अब तक कुल 13 चुनाव लडे जिनमे वो 10 चुनाव जीते और तीन में उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा , बीच में एक समय ऐसा भी आया जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाई प्रताप सिंह हुड्डा भी किलोई से चुनाव लडे और वो हार गए , भूपेंद्र सिंह हुड्डा के स्वर्णिम दौर की बात की जाए तो वो शुरू हुआ 1991 में जब उन्होंने चौधरी देवीलाल को हराया , उसके बाद सांसद रहते हुए जब 2005 में वो मुख्यमंत्री बने तो रोहतक लोकसभा सीट पर आए दीपेंद्र सिंह हुड्डा.उसके बाद की कहानी अप सब जानते ही हैं..
साभार गुरुकुल ऑफ पॉलिटिक्स
नेतागण अपनी सीट बेल्ट बांध लें, चुनावी जहाज उडऩे को तैयार है,
Haryana News Today: कांग्रेस ने फूंका सांसद प्रज्ज्वल रेड्डी का पुतला, प्रदर्शन करके की गिरफ्तारी की मांग,
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भाजपा व चौटाला परिवार पर साधा निशाना ; जाने क्या होगा कांग्रेस उम्मीदवार जेपी ने ,
रणजीत सिंह ने भरा नामांकन, खट्टर बोले : JJP इनेलो का नहीं वजूद, कांग्रेस का सुपड़ा साफ,
कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट से भरा नामांकन पत्र,
टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्रों ने फिर रच दिया इतिहास, बाप रे बाप इतनी मैरिट ,
मजदूर दिवस पर विशेष: क्या है मजदूरों के हित, उकलाना में क्यों उड़ाई जा रही हैं मजदूरों के हितों की धज्जियां ,
जांडली खुर्द के युवक युवती के अंतर्जातीय लव मैरिज मामला, युवक के घर में लगाई आग ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.