Will end contract system when Congress government comes to power
हिसार के तेलियान पुल पर वाल्मीकि समाज ने पगड़ी पहनाकर किया जयप्रकाश को सम्मानित
हिसार के तेलियान पुल पर वाल्मीकि समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश। |
हरियाणा न्यूज टूडे सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ताऊ जेपी उर्फ जयप्रकाश का गत रात हिसार के तेलियान पुल पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज ने जयप्रकाश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
हिसार के तेलियान पुल पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते वाल्मीकि समाज के लोग। |
जयप्रकाश ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने जो मुझे पगड़ी पहनाकर मान-सम्मान दिया है उसकी मैं हमेशा लाज रखूंगा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने हमेशा ही मेरा साथ दिया है और मैंने भी हमेशा इस समाज का खुलम-खुला साथ दिया है। जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार में 2014 से लेकर अब तक हिसार शहर में कोई भी सफाई कर्मचारियों की प्रमानेंट भर्ती नहीं हुई है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ठेकेदारी प्रथा शुरू कर दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले इस ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे और प्रमानेंट भर्तियां निकालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 13 हजार सफाई कर्मचारी गांवों में भर्ती किए थे और अब हमारी सरकार आने पर हम इन्हें बढ़ाकर 22 हजार करेंगे और सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देंगे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला कष्ट निवारण समिति हिसार के पूर्व सदस्य कुलदीप सिंह ने किया। उन्होंने पूरे समाज की ओर से जयप्रकाश को हिसार से भारी मतों से विजय बनाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सैंकेड़ों लोगों ने जजपा-भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में अपनी आस्था जताई।
इस अवसर पर उनके साथ बजरंग दास गर्ग, राजगुरु मार्केट ओर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, कृष्णा दुग्गल, सुबेसिंह पहलवान, सोनू लंकेश, मोनू बिड़लान, सूरज, राहुल, संजय, दीपक, विक्की, मुकेश, तरूण, राकेश, कुनाल, सिंधू सुरेश पंघाल आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.