Buses from Hisar to Chandigarh, Delhi and other routes closed
हरियाणा न्यूज हिसारः हाड़ कंपाने वाली सर्दी व धुंध का असर बसों व ट्रेनों के आवागमन पर पड़ने लगा है। हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली और जयपुर जाने वाली रात्रि सेवा फिलहाल मौसम साफ होने तक 30 दिसम्बर से रोक दी गई है। हालांकि इन बसों को अन्य रूटों पर चलाया जाएगा। इससे पहले धुंध को देखते हुए शुक्रवार रात 11 बजे से चंडीगढ़ जाने बाली बस को बंद कर दिया गया था।
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि धुंध नहीं होगे तो बसों को चलाया भी जा सकता है। लेकिन एहतियात व सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल इन बसों को रोका गया है। हिसार से जयपुर जाने वाली रात्रि सेवा बस 9:15 बजे रवाना होती थी, वहीं सिरसा से दिल्ली रात 10:40 बजे और चंडीगढ़ से रात 10 बजे हिसार के लिए चलने वाली ब्रस को फिलहाल बंद किया गया है। धुंध का असर ट्रेनों को गति को धीमी कर रहा है। ट्रेनें लगातार लेट चल रही है।
शुक्रवार को भी जयपुर-हिसर ट्रेन वैपहर को 20 मिनट की देरी से 2:22 बजे पहुंचे। वहीं रेवाड़ी- बठिंडा ट्रेन 25 मिनट की देरी से पहुंची। मेरठ श्री गंगानगर ट्रेन सवा घंटे की देरी से शाम 5:15 बजे पहुंची। गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 9:35 के बजाए दोपहर 1:35 बजे हिसार पहुंची। डीआइ प्रेम सागर ने बताय कि धुंध के कारण बसें को लंबे रुटों पर जाने से रोका गया है, अगर मौसम साफ रहता है तो बसें इन रुटों पर भेजो भी जा सकती है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.