The bride who came from Hisar a month ago absconded leaving her husband sleeping
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के गांव से एक नवविवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापहा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नवविवाहिता के पति की शिकयत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आदपमुर क्षेत्र के गांव के युवक ने बताया कि 11 अप्रैल को उसकी शादी पंजाब के फिरोजपुर की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कि 15 मई की रात को घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद रात को सो गए थे। वो भी अपनी पत्नी के साथ अपने कमरे में सो गया था। रात करीब दो बजे जब वो पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि उसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं है। उसने आसपास व रिश्तेदारियों में काफी तलाश की। परंतु वो नहीं मिली। जब उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उसने फोन रिसिव नहीं किया।
आदमपुर पुलिसके जांच अधिकारी घनश्याम ने बताया कि युवक की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नवविवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि नवविवाहिता को बरामद करने के बाद ही असली कहानी का पता चलेगा कि वो रात को कहां और क्यों गई। पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
बरवाला क्षेत्र से विवाहिता पड़ोस के किशोर को लेकर फरार,
Haryana News Today : हरियाणा के स्कूल में छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज,
Share this content: