Jewellery, mobile phone and cash stolen from Hisar, accused arrested in theft case
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार के थाना एचटीएम पुलिस ने टिब्बा दाना शेर स्थित मकान से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी चोरी के मामले में आरोपी भारत नगर हिसार निवासी गोबिंद उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना एचटीएम में टिब्बा दाना शेर निवासी विकास कुमार ने 5/6 जून 2024 की रात में उसके घर से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह वार्ड नंबर 6 टिब्बा दाना शेर का रहने वाला है। 5 जून की रात में वह खाना खाकर घर की छत पर सो गया और जल्द सुबह नीचे आया तो घर और अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला व सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। अलमारी चैक करने पर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी गायब मिले। जिन्हें किसी अज्ञात ने चोरी किए है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना एचटीएम में सुसंगत धाराओं में दर्ज मुकदमे में उपरोक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपित पर पहले लड़ाई झगड़े, चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से सोने का हार, इयररिंग्स, पाज़ेब, कुंडल बरामद किए है। आरोपित को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हिसार से सीएम नायब सैनी का ऐलान: 60 दिनों में खोली जाएंगी 100 ओर व्यायामशालाएं ,
इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा,
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा ,
हांसी के निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान किशोरी की गलत नस कटी,
हांसी रोड़ बरवाला से महिला काबू, एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड सहित महिला गिरफ्तार ,
गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरा छात्र, खेलते समय संतुलन बिगड़ने से छत से गिरा छात्र,
हिसार के सपरा अस्पताल में एडमिट मरीज को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टर नर्स और सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज,
फतेहाबाद में डबल मर्डर, पत्नी और जीजा की काटकर कर दी हत्या, पिछले काफी समय चल रहा था दोनों के बीच अवैध संबंध,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.