Accident in Hisar: Five killed, three seriously injured as car overturns in Hisar
बेटी के लिए पंजाब से रिश्ता देखने हांसी आ रहे थे, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर हिसार के सेक्टर 27 28 मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर सड़क किनारे नहर के पास पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी कार में सवार होकर हांसी में रिश्ता करने के लिए आ रहे थे। घायलों को हिसार कितने की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
![]() |
हिसार के नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजन। |
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोड मंडी निवासी रणजीत सिंह, गगड़ सिरसा जिले के अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हिसार जिले के हांसी में रिश्ता करने के लिए कार में सवार होकर सिरसा, फतेहाबाद और हिसार होते हुए हांसी आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार हिसार के सेक्टर 27 28 मोड के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में जैसे ही कार चालक अपनी कार का कट मारा तो वो नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर के पास पलट गई।
इस हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में रणजीत सिंह, गगड़, गगड़ का साला सिरसा निवासी सतपाल, गगड़ की पत्नी मधु, कांलावाली निवासी रवि की मौत हो गई। जबकि गगड़ का बेटा तरसेम, पुत्रवधू गीतू और डिंपल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा गया है।
हादसे की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। वही ट्रक चालक हादसे की वजह बनकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोड मंडी निवासी रणजीत सिंह और गगड़ सगे भाई हैं और यह लड़की का रिश्ता देखने के लिए अपने परिवार के साथ हांसी आ रहे थे। यह सभी लोग सुबह पंजाब के मोड मंडी से कार में सवार होकर पहले कांलावाली पहुंचे और वहां से अपने रिश्तेदार रवि को साथ लिया। उसके बाद सिरसा से गगड़ के साले सतपाल को लेकर हांसी के लिए रवाना हो गए। यह सभी इतनी जल्दी में थे कि रिश्ता देखकर वापस शाम को अपने घर लौट जाएंगे लेकिन रिश्ता देखने से पहले ही हादसा हो गया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
एमएसजी सत्संग भंडारे में पहुंची साध संगत ! The devotees reached the MSG Satsang Bhandara,
नारनौंद में दुकानदार पर लाठी डंडों व तेजधार हथियार से हमला ,
हांसी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाने मृतक कौन से गांव का रहने वाला था?,
लोकसभा चुनाव में दिखा किसान आंदोलन का असर, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा में मायूसी, शहरों में बढ़त,
लोकसभा चुनाव हरियाणा में जिलेवार टोटल मतदान प्रतिशत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.