हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Accident in Hisar: unknown vehicle hit woman who was out for morning walk and she died

Photo_1716800166835 हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के अग्रोहा में एक महिला सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। काफी देर तक महिला सड़क पर तड़पती रही। खून से लथपथ हालत में महिला को देखकर राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसका फोटो उतार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया तब जाकर महिला की पहचान हो पाई। 

सोमवार की सुबह अग्रोहा के बीडीपीओ कार्यालय के पास एक महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। वहां की टक्कर लगने से महिला खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पती रही। राहगीरों ने उसकी फोटो अपने मोबाइल फोन से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की और उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सोशल मीडिया के ग्रुपों में फोटो वायरल देखकर परिजनों ने इसकी पहचान की और तुरंत ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मृतक महिला की पहचान आदमपुर रोड़ अग्रोहा निवासी फिला देवी पत्नी सतपाल ढाका के रूप में हुई। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा कांग्रेस में भितरघात : जेपी की होगी मौय मौय; कांग्रेस कार्यकर्ता की आडियो वायरल, कांग्रेसी ही खोद रहे कांग्रेस की राहों में खाई

वीके न्यूरो केयर अस्पताल हिसार में लगी आग, एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग, मरीजों और स्टाफ में हड़कंप,

हिसार में ट्रैक्टर के कुचलने से छटी कक्षा के छात्र की मौत, मामा मामी के पास रहकर कर रहा था पढ़ाई

घिराय गांव के पास नहर के पुल की दीवार से टकराई कार, कार की टक्कर से दीवार नहर में गिरी, दो घायल,

जोहड़ व डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत, डिग्गी में डूबने वाले युवक के दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज,

ट्रिपल लेयर में ईवीएम की सुरक्षा, पुलिस 24 घंटे रहेगी तैनात – पुलिस अधीक्षक,

एमएसजी सत्संग भंडारे में पहुंची साध संगत ! The devotees reached the MSG Satsang Bhandara,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment