Accident in Hisar: Two bike riders died after being hit by car
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में लेकर जाते हुए। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर live today: गुरुवार को हिसार में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस नंबर तक के परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव बुरे निवासी शैलेंद्र और शंकर किसी काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर भिवानी जिले के सिवानी मंडी कस्बे में जा रही थे। जब वह नहर पुल के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content: