Cylinder blast in Hisar: Five people got badly burnt due to cylinder explosion in Salemgarh village
सलेमगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट वाले घर के बाहर की तस्वीरें। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के सलेमगढ़ गांव मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां पर एक घर में रखें रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से झुलूस गए। सिलेंडर में ब्लास्ट होते ही पूरा गांव धमाके की आवाज से दहल उठा और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। लोग तुरंत ही घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को लेकर हिसार के अस्पताल में पहुंचे।
गांव सलेमगढ़ में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में रहने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए। जब सिलेंडर से धीरे-धीरे गैस रिसाव हो रहा था और उसमें आग लगी हुई थी तो आज पड़ोस के लोग जब घर के अंदर जा रहे थे तो एकदम से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और लोगों को आग लग गई। साथ ही आग का गोला बाहर गली तक पहुंच गया की चपेट में आने से गली में खड़ी कुछ महिलाएं भी आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। इस पूरे घटनाक्रम की लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
गांव सलेमगढ़ में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा ! सिलेंडर ब्लास्ट से झुलसे लोग,
सिलेंडर ब्लास्ट में घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और जोर का धमाका हुआ तो गांव के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,
हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन! Online application for admission in government polytechnic institutes,
गर्मी में आत्महत्या के मामलों में इजाफा, आग उगलती गर्मी का ये साइड इफेक्ट चिंतनीय,
हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?,
आसमान से बरस रही आग से धधक रहा हरियाणा, आसमान से बरस रहे शौले,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.