हिसार में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, कैंप चौक के पास बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक का

0 minutes, 25 seconds Read

 Hisar News Hindi : Two students died in road accident in Hisar, bike collided with an electric transformer near Camp Chowk

समीर एचएयू से कर रहा था बा की पढ़ाई, एलपीयू यूनिवर्सिटी के छात्र की भी मौत 

Screenshot_2024_0320_144415 हिसार में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, कैंप चौक के पास बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक का
हिसार के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतक छात्रों के परिजन विलाप करते हुए। 

हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : हिसार के कैंप चौक के पास एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। इस हादसे में बुलेट सवार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सहित दो छात्रों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र समीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। 

Screenshot_2024_0320_143024 हिसार में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, कैंप चौक के पास बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक का
छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हुए। 

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहे सिरसा जिले के खेड़ी निवासी समीर सहारण हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को उसके पास बाहर से कुछ दोस्त आए हुए थे कि मंगलवार की रात को समीर अपने दोस्त राजस्थान के बहरोड निवासी कौशलदीप के साथ अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर कहीं पर जा रहा था और उसके अन्य साथी कार में सवार थे। जैसे ही समीर की बाइक कैंप चौक के पास पहुंची तो वह बुलेट बाइक से संतुलन को बैठा और अनियंत्रित होकर बुलेट बाइक बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। बाइक गिरने के कारण समीर और उसका दोस्त कौशलदीप सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटे लग गई। हादसे के बाद राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल समीर सहारण और उसके दोस्त कौशल दीप को उपचार के लिए हिसार के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कौशल दीप पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे की सूचना मिलते ही हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से समीर के साथ पढ़ने वाले उसके सहपाठी सहित उनके शिक्षक हॉस्पिटल में पहुंचे और हादसे की जानकारी समीर के परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि समीर एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विदेश जाना चाहता था।

समीर के सहपाठियों ने बताया कि समीर हंसमुख रहता था और सबको हंसाता रहता था। उन्होंने बताया कि समीर सहारण पढ़ाई में भी बहुत होशियार था। उसके पास मंगलवार को पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उसके कुछ दोस्त आए हुए थे और वह उनके साथ ही किसी काम से मंगलवार की रात को हॉस्टल से बाहर जा रहा था। मृतक समीर के चाचा राजवीर ने बताया कि समीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी बहन गोवा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। मृतक समीर के पिता एक किसान है और वह खेती-बाड़ी से ही में कड़ी मेहनत कर अपने दोनों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा रहे थे।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

HBSE Exam Update 

Hisar News Today 

Haryana News Today 

kaithal News Today 

Share market fraud case 

किसानों का बड़ा ऐलान 

हरियाणा की राजनितिक खबर 

Sirsa News Today 

Jind News Hindi 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading