arrested with loaded illegal pistol in Hisar
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज हिसार : पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने झिड़ी दुर्जनपुर पुल के पास से एक व्यक्ति को लोडेड अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है।
एएसआई राममेहर ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान झिड़ी दुर्जनपुर के पास मौजूद थी कि उसी समय गांव झिड़ी की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख अचानक से असहज हो वापस जाने लगा। जिसे शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव ठस्का निवासी सोमबीर उर्फ हांडी बताया।
नियमनुसार तलाशी लेने पर सोमबीर उर्फ हांडी के कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। जिसे खाली करने पर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर सोमबीर उर्फ हांडी के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई राममेहर ने बताया कि आरोपित पर पहले भी आर्म्स एक्ट और लड़ाई झगड़े के 4 मामले दर्ज है। जिनमे यह जमानत पर रिहा है। अवैध पिस्तौल बारे की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल हिसार निवासी एक युवक से लिया है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में जांच जारी है।
ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान: अब हर गांव में बनाई जाएंगी खेल नर्सरी
हिसार दुष्कर्म पीड़िता ने डीएसपी पर लगाया आरोप : गृहमंत्री अनिल विज ने दिए निर्देश
25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार
जींद में पति की हत्यारोपित महिला गिरफ्तार
एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.