thieves did not even spare the langar box from uklana, they stole away the lifelong earnings
![]() |
लांगरी के घर चोरी होने पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए। |
हरियाणा न्यूज/उकलाना, जगदीश असीजा : चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन उकलाना में बढ़ रही है। लेकिन चोरों से अभी तक कोई चोरी बरामद नहीं हो रही ।जो लोग मेहनत करके अपना जीवन यापन करते हैं आज फिर उस घर में चोरों ने अपनी चोरी कर ली लांगरी प्रदीप कुमार जो लोगों के घर जाकर के रोटी बना करके अपना जीवन यापन कर रहा है उस घर में फिर से चोरों ने चोरी की है और लगभग पांच तोले सोना तथा 35000 पर नगदी चोरों द्वारा उड़ा ली गई। हालांकि एलईडी तो उतार दी गई थी लेकिन लेकर नहीं गए।
चोरों द्वारा यह चोरी लगभग दोपहर12:00 बजे के बाद में और 2:00 बजे से पूर्व की गई है। चोरी की घटना होने के बाद पीड़ित का रो रो करके बुरा हाल था और कहा कि उसके जीवन भर की कमाई चली गई क्योंकि इससे पूर्व भी कई बार चोरी हो चुकी है लेकिन आज तक कोई चोरी बरामद नहीं हुई। वहीं प्रदीप कुमार ने कहा कि वह अपनी भांजी की शादी के लिए कुछ धनराशि तथा सोना खरीदा था ताकि मौके पर काम आ सके लेकिन चोरों ने उनके इस सपनों पर पानी फेर दिया है।
वहीं प्रदीप कुमार ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व उसकी मां का भी सोना चोर चुरा ले गए थे तब उसने भतीजी की शादी करनी थी और उसे सदमें से उसकी मां की मृत्यु हो गई थी लेकिन चोरी बरामद नहीं हुई थी और सहयोग से उसकी भतीजी की शादी हो पाई थी। जबकि मौके पर डायल 112 तथा सामान्य पुलिस की पहुंची और पुलिस में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
व्यापारी संगठन भाजपा के जिला सयोजक
सुशील जैन पप्पू ने कहा की जिस प्रकार मजदूर के घर से चोरी हो रही है ऐसे में पुलिस को संज्ञान लेने की जरूरत है क्योंकि गरीब आदमी कम पर जाने पर उसका घर सुरक्षित नहीं है तो काम पर जाना ही बंद कर देगा और इस परिवार के साथ कई हादसे हो चुके हैं लेकिन आज तक कोई चोरी बरामद नहीं हुई ।
मौके पर पहुंची मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने निरीक्षण करके रिपोर्ट बनाई और सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सूचना पुलिस को दे दी जाएगी और जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित को उसका धन वापस दिलवाने का काम किया जाएगा।
हरियाणा के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
जींद हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, रसमक्रिया में शामिल होकर वापस जा रहे थे घर,
जींद में सरसौद-बिचपड़ी के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.