Hisar women police station case has been registered against the husband and wife for raping girl after raping and blackmailing her
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के एक गांव की विवाहिता ने गोबिंद नामक व्यक्ति पर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मेरी शादी होने पर भी उसने पीछा नहीं छोड़ा। उसने आपत्तिजनक वीडियो बना ली। उसने मेरा फोन छीनकर उसी पर आई.डी. बना आपत्तिजनक फोटो व वीडियो अपलोड कर दी। इस करतूत में उसकी पत्नी सहयोगी है। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बयान देकर कहा कि गांव के ही गोबिंद का हमारे घर में आना-जाना था। वह हमारे घर में ट्यूशन पढ़ाने आता था। इसलिए एक शिक्षक के नाते हमारे घर वालों ने उस पर भरोसा कर लिया था। वह मुझे ब्लैकमेल करने लगा और डरा-धमकाकर फोन पर बातें करने लगा। मुझे ब्लैकमेल करने में पत्नी उसका साथ देती।
वो बहाना बनाकर मुझे शहर में कई बार अपने घर ले जाती। फिर मुझे कोई नशीला पदार्थ पिला देती। उसके बाद गोबिंद ने मेरी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली थी।पीड़िता ने कहा कि उसके बाद वह मुझे फोटो व वीडियो दिखाकर बार-बार ब्लैकमेल करने लगा। वह फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे यहां एक कमरे में ले गया।
उसने मुझे जान से मारने की धमकी देकर फोटो व वीडियो वायरल करने की बात कही। अप्रैल 2023 में मेरी शादी हो गई। मैं मायके आई हुई थी। गोबिंद ने साजिश के 6 दिसंबर 2023 को मुझे अपने घर में बुलाया। उसने व उसकी पत्नी ने जबर्दस्ती मेरा मोबाइल छीनकर कानों की बाली तोड़ ली। गोबिंद ने पत्नी के सामने मेरे साथ दुष्कर्म किया। बाद में गोबिंद ने मेरे फोन पर फेसबुक व इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर मेरी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल कर दी। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में गोबिंद व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.