girl hanged herself in Hisar and died during treatment; case has been filed against more than a dozen people for forcing her to commit suicide.
4 नामजद समेत 14 पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/हिसार : मिलगेट एरिया के आदर्श नगर की युवती रेखा ने 6 जून को घर में झगड़ा करने आए युवकों से डर कर कमरे में घुसकर पंखे से चुन्नी के जरिये फंदा लगा लिया था। उसने वीरवार को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में 4 नामजद समेत 14 के गिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
आदर्श नगर की 60 वर्षीय कैलाश देवी ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं घरेलु कार्य करती हूं। मैं और मेरी बेटी रेखा रानी 6 जून की रात को 10 बजे घर पर मौजूद थी। मेरे घर पर राहुल, सचिन, रामू, अंकित और 9-10 अन्य युवक आए। तब एक युवक कहने लगा कि आपके पति अंसीलाल के फोन से मेरी बहन के फोन पर गलत मैसेज आए हैं। वो कहां पर है। वे मेरे साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमारे घर के अंदर घुस आए। वे मेरी बेटी रेखा को धमकाकर कहने लगे कि हम तेरे पिता को नहीं छोड़ेंगे। वे मेरी लड़की की तरफ दौड़े तो रेखा ने भागकर अंदर से कमरा बन्द कर लिया तथा अपनी चुन्नी पंखे में बांधकर फांसी लगा ली। अंकित, राहुल, सचिन, रामू तथा अन्य मेरे साथ बहस करते रहे। मैंने जंगले से देखा तो रेखा पंखे में डले चुन्नी के फंदे में लटकी हुई थी। उसी समय सभी लड़के मौके से भाग गए।
महिला ने कहा कि पड़ोसी प्रेम, प्रवीण तथा कालू ने मौके पर आकर कमरे का दरवाजा तोड़कर मेरी बेटी रेखा को फंदे से उतारा। इस दौरान डायल 112 पुलिस मौके पर आ गई। बाद में पुलिस की गाड़ी में रेखा को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टर ने दो घंटे बाद मेरी बेटी को अग्रोहा रैफर कर दिया। मैंने 6 दिन शहर के दो निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद रेखा को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में दाखिल करवाया था। उसने वहां वीरवार को दम तोड़ दिया। मेरी बेटी ने अंकित, राहुल, सचिन, रामू और 9-10 अन्य युवकों द्वारा धमकाने से भयभीत होकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने 4 नामजद और 9-10 अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें हो सकती हैं आपसे संबंधित:
हरियाणा के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार, नारनौंद क्षेत्र के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज,
हिसार में लांगरी को भी नहीं बक्सा चोरों ने, उड़ा ले गए जीवन भरकी कमाई,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.