Girl jumped in front of a train in Hisar
हिसार के कैमरी रोड स्थित शास्त्री कालोनी के फाटक के पास हिसार से कोटा जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। युवती का चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे की सूचना मिलते हैं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने के प्रयास तेज करती हैं लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी अनुसार हिसार- कोटा ट्रेन शनिवार को कैमरी रोड स्थित शास्त्री नगर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान वहां एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई तथा उसका चेहरा बुरी तरह कट गया। जिस कारण युवती की पहचान नहीं हो पाई है। इस दौरान लडक़ी का शव रेलवे लाइन पर ही पड़ा रहा। लेकिन काफी देर बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। वहां जमा भीड़ में लोगों ने बताया कि रेलगाड़ी आता देख युवती पास आकर सामने कूद गई।
युवती ने नीले रंग की जींस और काले रंग की शर्ट व गुलाबी रंग का कोट पहना हुआ है। युवती की उम्र 21-22 साल की बताई जा रही है। इस हादसे के डेढ़ घंटा बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवती की पहचान में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। रेलवे की जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी तक युवती के बारे में पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.