हिसार में मजदूर की तेज धारदार हथियार से हत्या, रात को खेत में सोया था मजदूर

0 minutes, 3 seconds Read

 Laborer murdered with sharp weapon in Hisar

FB_IMG_1716172767551 हिसार में मजदूर की तेज धारदार हथियार से हत्या, रात को खेत में सोया था मजदूर
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार जिले के गांव सातरोड खास में रात को खेत में टमाटर लोड कर सोए बिहारी मजदूर राजबीर नामक व्यक्ति की देर रात तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 

सुबह जब खेत में पहुंचे तो देखा कि राजबीर खेत में मैं कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ है और उसके ऊपर रजाई का कर ढका हुआ है। कमरे में खून के छींटें देखकर उनकी रूह कांप गई। उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेज धारदार हथियार की चोट के निशान मिले हैं। हत्या करने वाले ने वारदात के बाद शव रिजाई के कवर से ढक दिया। पता चलने पर खेत मालिक कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। फिर सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोपहर बाद शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सातरोड खास गांव के कुलदीप सिंह ने पुलिस को बयान देकर बताया कि मैंने कैंट के पास 8 एकड़ जमीन पर खेती की हुई है। उस खेत में टमाटर और घीया की सब्जी लगाई हुई है। कुछ समय से राजबीर बिहारी नामक व्यक्ति आधे हिस्से पर खेती संभाल रहा था। वह रात को खेत में बने कमरे में सोता था। मैं रविवार को किसी कारणवश खेत में नहीं जा सका। रात करीब 11.15 बजे राजबीर ने फोन कर बताया कि उसने पिकअप में 21 कैरेट टमाटर की लोड कर दी हैं। उसके बाद सुबह उसका फोन नहीं आया। 

उसके पास फोन आया और बताया कि खेत में बने कमरे में राजबीर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। कुलदीप ने बताया कि मैं सूचना मिलने पर चाचा भीम के साथ खेत में बने कमरे में पहुंचा तो देखा कि कमरे में खून फैला हुआ था। राजबीर का शव त त पर पड़ा था। उसके शव पर रिजाई का कवर डाला हुआ था। उन्होंने बताया कि राजबीर की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेज धारदार हथियार की चोट के निशान मिले। मृतक कहां का रहने वाला है, इस बारे में जानकारी नहीं। 

सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि राजबीर की हत्या के मामले में जांच की जा रही है। शव पर तेज धारदार हथियार की चोट के निशान मिले हैं। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। आस-पास के सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाली जा रही है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading