Horrible accident in Hisar: Canter hits MNREGA workers auto, one dead, about a dozen injured
मनरेगा मजदूर ऑटो में सवार होकर बालसमंद ब्रांच नहर की सफाई करने के लिए जा रहे थे रायपुर
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : हिसार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग ( Hisar Delhi National Highway ) पर हिसार कैंट के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा ( road accident in Hisar) हो गया। जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन ऑटो सवार घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा गया है। ऑटो सवार सभी गांव लाडवा से मनरेगा मजदूर रायपुर नहर की सफाई करने के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही आप नेता दलबीर के मारा अस्पताल पहुंचे और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार की बालसमंद ब्रांच नहर में इन दोनों पानी की सप्लाई बंद है और नहर की सफाई का कार्य करने के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाया गया है। गांव लाडवा से करीब एक दर्जन मनरेगा मजदूर एक ऑटो में सवार होकर नहर की सफाई के लिए रायपुर गांव के पास जा रहे थे। जैसे ही मनरेगा मजदूरों से भरा ऑटो दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित हिसार कैंट के गेट नंबर 1 के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक कैंटर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों ने ऑटो में से घायलों को बाहर निकाल और उन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान गांव लाडवा निवासी बलबीर की मौत हो गई। जबकि अन्य का उपचार किया जा रहा है।
गांव लाडवा निवासी ऑटो चालक सूरजमल ने बताया कि सुबह जब वह मनरेगा मजदूरों को लेकर रायपुर नहर पर जा रहा था तो हिसार कैंट के पास एक कैंटर ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी इस हादसे में उनके गांव के बालवीर की मौत हो गई जबकि गांव के ही पाल, रिछपाल, दर्शना, अंग्रेजो, पूनम, धौली, शर्मिला, सरोज, आशा व बिमला सहित वो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
लाडवा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बलबीर गरीब व्यक्ति था और बिहारी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बलबीर के चार बच्चे होने से उसकी आर्थिक हालत काफी कमजोर है। इसलिए सरकार को उसकी आर्थिक सहायता करनी चाहिए और उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।
मजदूरों के कल्याण के लिए स्पष्ट नीति बनाए सरकार : दलबीर किरमारा
हिसार। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने दिल्ली रोड पर महाराणा प्रताप चौक के पास हुई दुर्घटना में एक मनरेगा मजदूर की मौत पर दुख जताया है। हादसे में घायल हुए नौ मजदूरों का हालचाल जानने नागरिक अस्पताल पहुंचे आप नेता ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
नागरिक अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के बाद बातचीत में दलबीर किरमारा ने कहा कि हादसे में एक मजदूर की मौत व आठ महिलाओं सहित नौ मजदूरों के घायल होने की घटना गंभीर व दुखद है। सरकार को चाहिए कि वह मृतक मजदूर के आश्रितों को 25 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग ऐसा तबका है जो हर रोज मजदूरी पर जाकर जब कुछ पैसा लाता है तो उनके घर का चूल्हा जलता है। ऐसे में यदि किसी के घर से कमान वाला ही चला जाए तो उस परिवार की हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
यही नहीं, जो महिला व पुरूष मजदूर घायल हुए हैं, उनके घर का कामकाज भी रूक गया है और जब तक वे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर काम पर नहीं जाएंगे, तब उनके परिवार के सामने जहां रोजी-रोटी का संकट है वहीं वे शारीरिक रूप से कमजोर भी हो गए हैं। ऐसे में सरकार को मृतक व घायल मजदूरों के लिए तुरंत प्रभाव से मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मजदूरों के लिए ऐसी नीति बनाई जाए कि यदि इस तरह के हादसे में किसी की जान चली जाए या शारीरिक रूप से अक्षम हो जाए तो उसको उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.