Major accident in Hisar: Car collided with a tree while coming from wedding ceremony; Three killed, three injured, all were residents of Jind, Rewari, Hisar, Fatehabad.
पेड़ से टकराई हुई गाड़ी। |
हरियाणा न्यूज हिसार: हिसार में देर रात्रि गांव हरिकोटा के पास अनियंत्रित होकर एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई और पेड़ गाड़ी के ऊपर गिर गया। इस हादसे में तीन बिजली कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह सभी मिलकर एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे कि सड़क पर मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण हादसा हो गया।
सड़क हादसे में घायल युवक। |
मिली जानकारी के मुताबिक किनाला निवासी मंदीप, रेवाड़ी जिले के बिजली निगम में जेई भवनेश सांगवान, हिसार निवासी रविंद्र, फतेहाबाद जिले के भोजराज निवासी संदीप, जींद निवासी अमन और किरढान निवासी राजेश बिजली निगम में अलग-अलग पदों पर कार्यरत थे और यह सभी दोस्त गुरुवार को भिवानी जिले के गांव ढिगावा में बिजली कर्मी साथी विकास की शादी में शामिल होने के कारण गए हुए थे और जब यह वापस अपनी गाड़ी में सवार होकर हिसार आ रहे थे तो गांव हरिकोटा के पास सड़क पर एक मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के टकराते ही पेड़ टूट कर उनके ऊपर गिर गया और गाड़ी सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगाली पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण, एसआई सुखबीर ड्राइवर हवासिंह के साथ रात्रि गश्त पर निकले हुए थे कि उन्हें हरिकोटा के पास एक गाड़ी पेट से टकराई हुई दिखाई दी और उसमें सवार दिखाई दिए तो पुलिस कर्मचारियों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी और घायलों को गाड़ी से निकलकर उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने रेवाड़ी निवासी भुवनेश सांगवान, किनाला निवासी मंदीप और किरढ़ान निवासी राजेश को घोषित कर दिया। जबकि गाड़ी में सवार अमन, संदीप और रविंद्र की सांसे चल रही थी तो डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।
सड़क हादसे के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए। |
हिसार पुलिस ने घायलों और परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News: हांसी के नजदीकी गांव में युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पत्नी गई थी मायके
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.