Village Secretary died after falling from the roof while in police custody in Hisar: Family members accused the police of pushing him and making him fall.
Haryana News Today |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के नजदीकी गांव आर्यनगर में पुलिस हिरासत के दौरान एक ग्राम सचिव की अज्ञात परिस्थितियों में घर की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत होने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे धक्का देकर नीचे गिराया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
वहीं बहल थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया है। ये घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। शनिवार को आजाद नगर पुलिस ने शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया तो परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आर्य नगर निवासी 51 वर्षीय राम प्रसाद ग्राम सचिव के पद पर भिवानी जिले के बहल में कार्यरत है। रामप्रसाद पर लगे आरोपों के तहत बहल पुलिस ने उसके खिलाफ 3 जनवर को मामला दर्ज किया था और उसको हिरासत में ले लिया था। बहल थाना प्रभारी चार पुलिस मुलाजिमों के साथ जांच करने के लिए रामप्रसाद को लेकर आर्य नगर उसके घर पहुंचे थे किअज्ञात परिस्थितियों में हादसा हो गया।
मृतक ग्राम सचिव रामप्रसाद के भाई ने बताया कि पुलिस कर्मी रामप्रसाद को जांच के लिए उसके घर ना लाकर पास वाले घर में बातचीत करने के बहाने ले गए। कुछ देर बाद जब वो वापस नहीं आए तो उसने जब उस मकान की तरफ देखा तो रामप्रसाद और पुलिस कर्मी पास के मकान की छत पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी कुछ देर बाद उसका भाई रामप्रसाद नीचे गली में आकर गिर गया। तुरंत ही उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बहल पुलिस ने रामप्रसाद को दूसरी मंजिल से धक्का देकर नीचे गिराया है। मृतकके परिजनों ने शव लेने से मना करते हुए कहा कि जब तक आरोपित पुलिस कर्मियों व बहल गांव के सरपंच के खिलाफ ठोस कारवाई नहीं की जाती तक तक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला
विवाहिता ने जहर निगल दी जान : पति पर अवैध संबंधों का आरोप
हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती
hit and run law protest update
हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift
नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज
साइबर ठग रोहतक पुलिस के लिए सर दर्द, एक साथ दिया कई वारदातों को अंजाम
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.