हिसार में पार्षद ने ठेकेदार से मांगा कमीशन : ठेकेदार ने पार्षद का किया स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो वायरल / Haryana News Today

हिसार में पार्षद ने ठेकेदार से मांगा कमीशन : ठेकेदार ने पार्षद का किया स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो वायरल

0 minutes, 8 seconds Read

Councilor asked for commission from contractor in Hisar: Contractor did sting operation on councilor, video viral

हिसार के वार्ड 6 के पार्षद पर ठेकेदार ने लगाया कमीशन मांगने का आरोप

हरियाणा न्यूज हिसार : शहर में पानी निकासी की जीटी के मामले में पूर्व में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आवाज बुलंद करने वाले वार्ड-6 के पार्षद उमेद खन्ना का ही ठेकेदार से कमीशन मांगने का वीडियो वायरल हो गया है। हैरानी की बात यह है कि पार्षद ने ठेकेदार से जिस काम के एवज में कमीशन की मांग की वह जीटी का ही काम है। पार्षद की वीडियो वायरल होने के बाद जनता ने भी सोशल ग्रुपों से लेकर इंटरनेट मीडिया तक पर खूब भड़ास निकाली है। हालांकि यह वीडियो करीब 15-20 दिन पुरानी है। इसके बारे में अभी प्रशासन या पुलिस के पास जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारी करने वाले ठेकेदार की ओर से कोई भी लिखित शिकायत नहीं की गई थी। बता दे कि पार्षद और ठेकेदार के बीच हुई बातचीत ठेकेदार की ओर से वीडियो रिकार्डिंग ली गई। 2.02 मिनट की इस रिकार्डिंग में पार्षद ठेकेदार से साइन के एवज में कमिशन की मांग कर रहा है।

ठेकेदार : भारत नगर निवासी ठेकेदार दयानंद ने बताया कि उसने जनस्वास्थ्य विभाग से बरसाती जीटी लगाने का काम लिया हुआ है। कार्य पूरा होने पर पार्षद से साइन करवाने के लिए गया था। पार्षद ने साइन करने के एवज में मुझसे कमीशन की मांग की। यह घटना करीब 15-20 दिन पहले की है।

जनस्वास्थ्य विभाग : एसडीओ जसबीर सिंह ने बताया कि दयानंद ने वार्ड-एक से वार्ड-9 तक में पानी जीटी लगाई है। यह टेंडर अनुमानित करीब सवा चार लाख रुपये का है। वीडियो वायरल की सूचना नहीं है। हमारी ओर से ठेकेदार द्वारा काम की पेमेंट के संबंध में कोई साइन नहीं करवाए जाते है।

पार्षद पार्षद उमेद खन्ना ने कहा कि वीडियो ठेकेदार ने वायरल की है। मेरा कोई रोल नहीं है। मैंने ठेकेदार से कुछ मांगा नहीं है। ठेकेदार आया। उसके आने के बाद मेरे फोन पर एक लड़के की वीडियो काल आ गई। मैं वीडियो काल सुन रहा था मेरा ध्यान उसमें था और ठेकेदार मेरे पास अपने आप बात करता रहा और मेरी बीडियो बना ली है। इस ठेकेदार ने मेरे वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा था। अब मेरे वार्ड में जीटी का काम किया था।

2.02 मिनट की वीडियो के ये रहे अंश

 ठेकेदार : न्यू बताओ मैंने आपके वार्ड में काम कर दिया तो गलत कर दिया क्या?

 पार्षद : यहां नहीं आपने तो करा है शहर में, आप पेमेंट भी ले लोगे।

ठेकेदार: काम करने की तो पेमेंट तो लेवांगे।

पार्षदः मैंने तो जो कर रखा है, पहले आप करवाकर ले गए थे, उसका जो मेरा बनता है इंसेंटिव वह दे दो।

ये भी जाने

 पार्षद उमेद खन्ना के वार्ड में ठेकेदार ने करीब 10 साल पहले पार्षद का चुनाव लड़ा था। पूर्व में उसके बेटे ने भी पार्षद का चुनाव लड़ा था। हर का सामना करना पड़ा था।

पार्षद उमेद खन्ना ने साल 2022 में हाउस की बैठक में जीटी लगाने में हुए भ्रष्टाचार की आवाज उठाई थी। जिसमें विजिलेंस जांच तक की बात उठी थी। उसी क्षेत्र में जीटी लगाने के मामले में कमिशन मांगने की पार्षद की वीडियो बन गई है।

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ के अनुसार विभाग के ठेके के कार्य की पेमेंट के लिए पार्षद के साइन की कोई जरूरत नहीं होती है फिर ठेकेदार साइन क्यों की जरुरत क्यों पड़ी।

 ठेकेदार: कुछ नहीं बनता। आप साइन करो तो ठीक है, नहीं करो तो ठीक है। मैं तो कह रहा हूं कि हम कमीशन देते ही नहीं। काम करेंगे तो रुपये लेंगे। आप कमिशन मांग रहे हो गलत बात है।

पार्षदः आप उसी समय मना कर देते।

ठेकेदार: आप गलत कर रहे हो। आप जलालत कर रहे हो। जाउं क्या उठ कर ।

 पार्षदः नहीं चाय पी ठेकेदार: चाय तो बाद में पीते आपने बात ही ऐसी की है कि पहले कमिशन दें। आपका कमिशन का हक ही नहीं बनता

मुझे वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है। यह जनस्वास्थ्य विभाग का मामला है। दोनों पक्ष आमने सामने आएंगे तब सच पता लगेगा। यह जांच का विषय है। 

– गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading