Opium found with minor girl in Hisar railway station, opium worth Rs 5 lakh found with the girl at the railway station
रेलवे स्टेशन हिसार। |
हरियाणा न्यूज/हिसार: रेलवे पुलिस में सूचना के आधार पर हिसार रेलवे स्टेशन से नाबालिक लड़की के पास ढाई किलो बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 साल की नाबालिग लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस यह पता लगाने में झुकी हुई है कि इस लड़की को किसने इतनी भारी मात्रा में अफीम लेकर हिसार भेजा। साथ ही है अभी हिसार में किस व्यक्ति को सप्लाई करने की उसका भी पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
12 साल की लड़की अफीम सहित काबू, रेलवे स्टेशन पर पांच लाख रुपए की अफीम सहित नाबालिग लड़की ! #हिसार
रविवार की शाम करीब 6 बजे रेलवे पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि जोधपुर से एक नाबालिग लड़की हिसार पहुंची है और वो हिसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर लिफ्ट के पश्चिमी छोर पर एक बेंच पर बैठी हुई है। लड़की के पास नीले रंग का पीठू बैग है और इस बैग में नशीला पदार्थ हो सकता है। रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और प्लेटफार्म नंबर पांच पर बैठी नाबालिक लड़की के बैक की तलाशी ली तो उसके बैग में अफीम बरामद हुई। जब पुलिस ने इस अफीम का वजन किया तो उसका वजन ढाई किलो पाया गया और उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
रेलवे पुलिस की किस टीम में डीएसपी राजेश कुमार ईएसआई बलवान सिंह, महिला पुलिसकर्मी विजयलक्ष्मी, सिपाही मुकेश, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, एसपीओ सुभाष चन्द्र, आरपीएफ के एएसआई असलम खान, सिपाही दीपक कुमार मौजूद थे। पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो लड़की कुछ भी बता नहीं पा रही और पुलिस की इस कार्रवाई से वह भयभीत हो गई। पुलिस ने नाबालिग लड़की के खिलाफ संशोधित नशा अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर अधिकार शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वो यह अफीम जोधपुर राजस्थान से लेकर हिसार पहुंची है लेकिन हिसार में किस सप्लाई करनी थी उसके बारे में लड़की ने अभी तक पुलिस को कुछ नहीं बताया है। कब जानने में जुटी हुई है कि आखिरकार नशा तस्कर ने इस नाबालिक लड़की का इस्तेमाल नशा तस्करी में क्यों किया है और इसके पीछे असली वजह क्या है ? जिस व्यक्ति ने जोधपुर से इस लड़की को ट्रेन में इतनी भारी मात्रा में अफीम लेकर भेजा है पुलिस उसका भी पता लगाने में लगी हुई है।
Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll Results LIVE: India’s Biggest Election Coverage.. #livehindinews,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.