sixth class student died after being crushed by tractor in Hisar, he was studying while staying with his maternal uncle
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार के सुंदर नगर में बीती रात गली में साइकिल लेकर निकले छठी कक्षा के छात्र को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। गली से गुजर रहे लोग बच्चे को तुरंत ही उठाकर सरकारी अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर नगर में रहने वाले उत्तर प्रदेश निवासी अर्जुन अपने परिवार के साथ पिछले कुछ सालों से हिसार में रह रहा है और वह जब उत्तर प्रदेश से हिसार आया तो अपनी बहन के छोटे से मासूम बच्चे रंजन तिवारी को अपने साथ ले आया। अर्जुन ने बताया कि रंजन में उसका विशेष लगाव था और उसकी मामी भी उसे अपने बेटे की तरह ही प्यार करती थी। यहां आने के बाद उन्होंने रंजन का दाखिला हिसार के स्कूल में करवा दिया और वह उनकी आंखों के सामने ही पढ़ लिखकर बड़ा हो रहा था इस समय उसका दाखिला छठी कक्षा में करवाया था।
बताया जा रहा है कि दिनभर पढ़ाई करने के बाद रविवार की रात करीब 8:00 बजे रंजन साइकिल लेकर घर से बाहर खेलने के लिए निकला था कि घर से निकलते ही गली से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने रंजन को कुचल दिया। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से रंजन बुरी तरह से घायल हो गया और उसके परिजन और आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल रंजन को खून से लथपथ हालत में नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अर्जुन ने बताया कि रंजन का उनके साथ इतना लगाव था कि वह स्कूल की छुट्टियों में भी अपने घर जाने के बजाय उनके पास ही रहना पसंद करता था और उसके माता-पिता उससे मिलने के लिए हिसार आते थे। तुम्हें जब वह अपने घर उत्तर प्रदेश जाते तो भी रंजन उनके साथ ही जाता और अपने माता-पिता से मिलकर वापस उन्हीं के साथ आ जाता था। करीब 2 सप्ताह पहले ही रंजन की मां गीतू अपने बेटे से मिलने के लिए हिसार आई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि वह अपने बेटे से आखरी बार मिल रही है।
इसकी सूचना मिलते ही पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मृतक रंजन तिवारी के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने रंजन तिवारी के मामा अर्जुन के बयान पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
ट्रिपल लेयर में ईवीएम की सुरक्षा, पुलिस 24 घंटे रहेगी तैनात – पुलिस अधीक्षक,
एमएसजी सत्संग भंडारे में पहुंची साध संगत ! The devotees reached the MSG Satsang Bhandara,
नारनौंद में दुकानदार पर लाठी डंडों व तेजधार हथियार से हमला ,
हांसी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाने मृतक कौन से गांव का रहने वाला था?,
लोकसभा चुनाव में दिखा किसान आंदोलन का असर, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा में मायूसी, शहरों में बढ़त,
लोकसभा चुनाव हरियाणा में जिलेवार टोटल मतदान प्रतिशत,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.