Site icon KPS Haryana News

हिसार में ट्रेन की चपेट में आने से युवकी की मौत

Youth dies after being hit by train in Hisar

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़

हिसार की ताजा खबर : सूर्य नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान महावीर कॉलोनी निवासी अमन के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक अमन एक प्राइवेट ब्लड बैंक में काम करता था। वो शुक्रवार की सुबह करीब साढे 4 बजे हर रोज की तरह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था कि जैसे ही वो सूर्य नगर फाटक के पास एक निजी स्कूल के नजदीक पहुंचा तो अज्ञात परिस्थितियों में वो ट्रेन की चपेट में आ गया। काफी समय बीत गया लेकिन अमन घर नहीं पहुंचा। घर वालों ने सोचा कि कहीं बातचीत करने लग गया होगा।

 इतनी ही देर में जीआरपी पुलिस ने इसकी सूचना  परिजनों को दी। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया और परिजनों के ब्यान पर कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। 

ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कर दिया खेला, कांग्रेस जजपा और इनेलो उम्मीदवारों की उड़ी नींद ,
डीएन कॉलेज में पढऩे वाले छात्र, बरवाला क्षेत्र की छात्रा सहित तीन छात्र लापता
बरवाला बनभौरी मार्ग पर हादसा: सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Share this content:

Exit mobile version