Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में जनरल सर्जरी में रोबोटिक प्रयोग, एक अत्याधुनिक तकनीक : जाने इस तकनीक से किन किन रोगों का उपचार संभव

Robotic use in general surgery in Hisar, cutting-edge technology: Dr. Harish Sharma

रोबोटिक जनरल सर्जरी हिसार के आधार अस्पताल में शुरू

 ऑप्रेशन थिएटर में रोबोट की जानकारी देते डॉ हरीश शर्मा। 

हरियाणा न्यूज हिसार ( सुनील कोहाड़ ) : आधार अस्पताल हिसार में जनरल सर्जरी में रोबोटिक तकनीक का सफल प्रयोग किया गया। यह उत्तर भारत के उन गिने चुने अस्पतालों में से एक है जहाँ जनरल सर्जरी में विश्वस्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। यद्यपि घुटनों के प्रत्यारोपण में रोबोटिक सर्जरी अस्पताल में पहले से ही सफलतापूर्वक की जा रही है। अस्पताल के निदेशक, कैंसर सर्जन व सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ हरीश शर्मा के साथ निदेशक डॉ विक्रम जैन, डॉ बी बी बांगा और डॉ नीरज नागर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया।

 पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते डॉ हरीश शर्मा, डॉ विक्रम जैन, डॉ दीपक मित्तल एवं डॉ नीरज नागर।


 डॉ हरीश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में उनके साथ डॉ बी बी बांगा, दीपक मित्तल सहित सर्जरी की एक अनुभवी एवं प्रशिक्षित टीम है। उन्होंने बताया कि सर्जरी में नूतन तकनीक का प्रयोग चलता रहता है। पहले ओपन सर्जरी ही होती थी, फिर लप्रोस्कोपिक सर्जरी के साथ साथ अब जनरल सर्जरी में रोबोटिक सर्जरी विश्व की अत्याधुनिक सफलतम सर्जरी है। इसके प्रयोग से हम जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी, बेरियाट्रिक सर्जरी, स्त्रीरोग की सर्जरी के साथ साथ कैंसर जैसी जटिल सर्जरी सफलता के साथ कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से यह सर्जरी कुशल प्रशिक्षित सर्जन द्वारा की जाती है, जिसमें रोबोट सर्जन की सहायता करता है। इसमें छोटे चीरे द्वारा सेंसर के साथ थ्रीडी कैमरा की मदद ली जाती है जिसका विजन तीन सौ साठ डिग्री होता है, ये सभी उपकरण रोबोट से नियंत्रित होते है। रोबोट एक प्रोग्रामिंग के तहत उसके परिणाम कम्प्यूटर स्क्रीन पर देता है, जो सर्जन को उसकी सर्जरी में बहुत ही ज्यादा सहायक होते है। डॉ बांगा ने बताया कि इसमें सर्जन कन्सोल पर बैठकर बहुत ही आसानी से सर्जरी करता है, जससे उसे थकान नहीं होती और इसके प्रयोग से सर्जन को बढ़ती उम्र के कारण सर्जरी करने में आने वाली समस्या भी नहीं होती है।
उन्होंने बताया कि इसकी सहायता से बहुत ही सटीक, सफल और सुरक्षित सर्जरी होती है। इसमें जल्दी रिकवरी, कम रक्तस्राव, अस्पताल से जल्दी छुट्टी के साथ ही सर्जिकल साइट में संक्रमण का जोखिम भी न के बराबर होता है। इसके लिए सर्जन को विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। 
डॉ विक्रम ने अपने रोबोटिक सर्जरी के अनुभवों को साझा किया और बताया कि हिसार ने मेडिकल में बहुत ही तेजी से प्रगति की है। दस साल पहले जहां तीस प्रतिशत से अधिक लोग बेहतर इलाज के लिए हिसार से बहार जाते थे, आज वो आकड़ा पांच प्रतिशत पर रह गया है और आने वाले पांच सात वर्षो में हिसार की कनेक्टिविटी इतनी बेहतर हो जाएगी कि विदेशों से लोग अपने इलाज के लिए यहाँ आयेंगे।      

डॉ हरीश शर्मा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत तकनीक का प्रयोग निरन्तर चलता रहता है। आधार अस्पताल समय के साथ उपयोगी नवीनतम तकनीक का प्रयोग करता रहता है। अस्पताल का यह उद्देश्य है कि हिसार में उच्चस्तरीय गुणवत्ता पूर्ण चिकित्स्कीय सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में शुरू की गई इस तकनीक के नतीजे बेहद लाभदायक और बेहतरीन परिणाम देने वाले है। 

उन्होंने बताया कि यह तकनीक सर्जरी में एक मील का पत्थर है। यह तकनीक आम सर्जरी की तुलना में बहुत ज्यादा भरोसे के योग्य है। इस क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा तकनीक द्वारा हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना हमारा हमेशा से मकसद है। हमारा इस बात पर हमेशा फोकस रहता है कि आधार अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को हम विश्व स्तरीय उपचार किफायती दर पर उपलब्ध करा सके।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News Today 

Haryana News WhatsApp group

Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल

Haryana Politics News : केजरीवाल चाहते हैं कि पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाए ताकि उनकी टीआरपी बड़े – गृह मंत्री अनिल विज

Kisan Protest : नारनौंद में हजारों किसानों ने भरी हुंकार:13 फरवरी को एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का दिल्ली कूच 

Sonipat News Today: सोनीपत में बदमाशों का एनकाउंटर : दो को लगी गोली, तीसरा काबू

Hisar Crime News : कनौह गांव 

की सुमन का शव गांव के बाहर अधजला मिला, पति, सास, ननंद और नंनदोई के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन | Hisar-Ayodhya Dham Aastha Special Train 

Hisar News Today: हिसार के जवाहर नगर में युवक ने लगाया फंदा 

Share this content:

Exit mobile version