Robotic use in general surgery in Hisar, cutting-edge technology: Dr. Harish Sharma
रोबोटिक जनरल सर्जरी हिसार के आधार अस्पताल में शुरू
ऑप्रेशन थिएटर में रोबोट की जानकारी देते डॉ हरीश शर्मा। |
हरियाणा न्यूज हिसार ( सुनील कोहाड़ ) : आधार अस्पताल हिसार में जनरल सर्जरी में रोबोटिक तकनीक का सफल प्रयोग किया गया। यह उत्तर भारत के उन गिने चुने अस्पतालों में से एक है जहाँ जनरल सर्जरी में विश्वस्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। यद्यपि घुटनों के प्रत्यारोपण में रोबोटिक सर्जरी अस्पताल में पहले से ही सफलतापूर्वक की जा रही है। अस्पताल के निदेशक, कैंसर सर्जन व सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ हरीश शर्मा के साथ निदेशक डॉ विक्रम जैन, डॉ बी बी बांगा और डॉ नीरज नागर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते डॉ हरीश शर्मा, डॉ विक्रम जैन, डॉ दीपक मित्तल एवं डॉ नीरज नागर। |
डॉ हरीश शर्मा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत तकनीक का प्रयोग निरन्तर चलता रहता है। आधार अस्पताल समय के साथ उपयोगी नवीनतम तकनीक का प्रयोग करता रहता है। अस्पताल का यह उद्देश्य है कि हिसार में उच्चस्तरीय गुणवत्ता पूर्ण चिकित्स्कीय सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में शुरू की गई इस तकनीक के नतीजे बेहद लाभदायक और बेहतरीन परिणाम देने वाले है।
उन्होंने बताया कि यह तकनीक सर्जरी में एक मील का पत्थर है। यह तकनीक आम सर्जरी की तुलना में बहुत ज्यादा भरोसे के योग्य है। इस क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा तकनीक द्वारा हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना हमारा हमेशा से मकसद है। हमारा इस बात पर हमेशा फोकस रहता है कि आधार अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को हम विश्व स्तरीय उपचार किफायती दर पर उपलब्ध करा सके।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल
Sonipat News Today: सोनीपत में बदमाशों का एनकाउंटर : दो को लगी गोली, तीसरा काबू
की सुमन का शव गांव के बाहर अधजला मिला, पति, सास, ननंद और नंनदोई के खिलाफ मामला दर्ज
हिसार-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन | Hisar-Ayodhya Dham Aastha Special Train
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.