हिसार में कोर्ट केस में राजीरामा करने को लेकर युवक पर तेजधार हथियार से हमला

0 minutes, 15 seconds Read

Hisar News Today :  young man was attacked with sharp weapon for not agreeing to court case 

FB_IMG_1687383359104 हिसार में कोर्ट केस में राजीरामा करने को लेकर युवक पर तेजधार हथियार से हमला

हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार के दाहिमा गांव में पुराने कोर्ट केस में राजीनामा करने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-

12 साल की लड़की अफीम सहित काबू, रेलवे स्टेशन पर पांच लाख रुपए की अफीम सहित नाबालिग लड़की ! #हिसार


 पुलिस को दी शिकायत में गांव दाहिमा निवासी सतनाम ने बताया कि  मै ड्राईवरी का काम करता हूं । दिनाक 31.05.24 को समय करीब 01 बजे सुबह मै अपनी डयुटी करके घर आ रहा था तो मेरे घर के नजदीक मेरे पडोसी सत्यवान पुत्र दयानंद, राजेश पुत्र दयानंद, सुखबीर पुत्र दयानंद,शालु पत्नी राजेश, वविशाल पुत्र सत्यवान, ज्योति पुत्री सत्यवान वासियान दाहिमा नरेश पुत्र राजा वासी दौलतपुर और दयानंद पुत्र पूर्ण वासी दाहिमा ने मेरी गाडी को घेर लिया जिसमे मै अकेला था तो मै गाडी से नीचे उतरा तो राजेश व सत्यवान ने हमारा जो पहले से कोर्ट मे लडाई झगडा का केश चल रहा है जिसकी तारिख 4.6.24 है उस केश के राजीनामा का दबाव बनाने के लिए मुझे कहा तो मैने राजीनामा करने से मना कर दिया तो विशाल ने हाथ मे ली हुई गण्डासी से वार किया जो मेरी पीठ पर लगी । 
उसके बाद राजेश ने हाथ मे ली हुई गण्डासी से वार-2 बार किया जो मेरे सिर पर मारी इन सभी ने गण्डासी, डंडे, बिण्डो से वार किया और कहा की आज तो तुझे जान से मार देंगे जिसका बाद मै बेहोश हो गया और फिर अमन जो हमारे पडोस का है उसने हमारे घर आकर सुचना दी जिसके बाद सुचना पाकर मेरा भाई की पत्नी मुकेश पत्नी सतपाल और मेरे घऱ के सभी सदस्य मुझे देखने के लिए बाहर निकले मुझे छुडवाने के लिए तो उन सब ने भी मुकेश के साथ मार पिटाई की जो वह 8 महिने की गर्भवती है मुकेश चोट लगने के कारण बेहोश हो  गया। 
इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही सतनाम ने आरोप लगाया है कि उसकी गाड़ी में रखे 25 हजार 200 रूपए भी उपरोक्त ने निकाल लिए। सदर थाना पुलिस ने सतनाम की शिकायत पर उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

GJU Admission Start 2024-25 : जीजेयू में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट सहित इन कोर्सों में शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading