Three arrested in Hisar for assaulting animal attendant and snatching gold chain
हरियाणा न्यूज/हिसार: थाना आजाद नगर पुलिस ने आजाद नगर हिसार निवासी रोहतास और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर सोने की चैन छीनने के मामले में तीन आरोपियों सिवानी निवासी कपिल, आशीष और गोर्छी निवासी अंकित पाचर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चैन बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आजाद नगर हिसार में 16 मई 2024 को एनिमल अटेंडेंट के पद पर कार्यरत आजाद नगर हिसार निवासी रोहतास ने टोकस रोड पर नहर पुलिया के पास तीन युवको द्वारा उनके साथ मारपीट कर सोने की चैन छीनने के बारे में शिकायत दी थी।
पुलिस को दी शिकायत में रोहतास ने बताया कि 16 मई 2024 वह अपने दोस्त हितेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो आजाद नगर से सुंडावास जा रहा था कि गांव टोकस नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवको ने इनकी मोटरसाइकिल को टायर में कुछ फसा होने के बारे में बताया और इनकी मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगा इन्हें रुकवाया और इनके साथ मारपीट कर रोहतास के गले से सोने की चैन छीन कर भाग गए।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मोटरसाइकल पर सवार हो पशु विभाग में गांव सुंडावास तैनात एनिमल अटेंडेंट रोहतास और उसके दोस्त हितेश के साथ गांव टोकस नहर पुलिया पर मारपीट कर सोने की चैन छीन भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चैन बरामद की है। पुलिस द्वारा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल मौके से बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया था। मामले में आगामी जांच जारी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में हादसा: हिसार में पत्नी को दवा दिलवाने आए युवक की मौत, घर जाते हुए ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,
बरवाला में लगी आग,
हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन,
Narnaund News: सोनिया दुहन ने छोड़ी एनसीपी पार्टी जल्द होगी कांग्रेस में शामिल ,
Discover more from Haryananewstoday - हरियाणा आज के ताजा समाचार, Latest Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.