Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में अज्ञात परिस्थितियों में प्रेम प्रसंग में रह रहे युवक की मौत, प्रेमिका पर मामला दर्ज

 young man living in a love affair died under unknown circumstances in Hisar, case registered against his girlfriend

हांसी में कपड़ों की दुकान पर काम करता था भिवानी जिले का युवक 

सदर थाना हिसार।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार कैंट की एक कॉलोनी में एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवक की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर ही जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दिए ब्यान में भिवानी जिले के जुई थाना क्षेत्र के गांव नवारागढ़ निवासी सोनू ने बताया कि वो तीन भाई हैं और तीनों ही शादी शुद्दा हैं। उसके बड़े भाई ललित के एक लडक़ा है और ललित पिछले काफी समय से हांसी में ही रहकर काम धंधा करता था और कभी कभार समय मिलने पर गांव चला जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से ललित का चक्कर एक गीता नाम की महिला से चल गया और उसने गांव आना जाना छोड़ दिया। इसी बीच सूचना मिली कि ललित उस महिला के साथ हिसार कैंट की एक कालोनी में तथाकथित तौर पर रह रहा है। सोमवार को करीब दो बजे उसके मोबाइल पर फोन आया और सामने से महिला बोली कि वो गीता बोल रही है उसके भाई ललित ने जहर खा लिया है और उसकी तबीयत खराब है। उसको नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और हिसार के लिए रवाना हो गए। 










हिसार पहुंचे तो देखा कि उसके भाई की मौत हो चुकी है और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ है। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि उन्हें शक है कि उसके भाई को गीता ने जहर खिलाकर मारा है। उसने आरोप लगाया कि गीता उसके भाई ललित को जबरदस्ती अपने साथ रखती थी और उसे उसके  बच्चों से मिलने के लिए पिछले दो साल से गांव भी नहीं जाने दे रही थी। हिसार सदर थाना पुलिस ने सोनू के ब्यान पर गीता के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

ये खबरें भी पढ़ें :-

रोहतक जिले के टिटौली में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है मामला,

हिसार कैंट से आर्मी जवान का बेटा व आदमपुर से विवाहिता लापता, दोस्त बोले नहर में डूब गया अंकुश

पुट्ठी गांव में करियाणे की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, बरवाला क्षेत्र से ट्यूबवेल की मोटर चोरी

कापड़ो गांव में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख,

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में ,

हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,

तलवंडी राणा से हिसार एयरपोर्ट के साथ वाली रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी, ये गलती करते ही कटेगा चालान ,

Share this content:

Exit mobile version